हरदा में 100 से अधिक गांवों की कनेक्टिविटी पर संकट, 84 लाख से बना पुल दो साल में चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में डेढ़ साल पहले बने वैकल्पिक पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. यह पुल हरदा-सिराली मुख्य मार्ग पर रोलगांव के पास स्थित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में डेढ़ साल पहले बने वैकल्पिक पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह पुल हरदा-सिराली मुख्य मार्ग पर रोलगांव के पास है. इस पुल का निर्माण सेतु विभाग कर रहा था, जिसकी लागत करीब 84 लाख बताई जा रही है. क्षतिग्रस्त पुल की जानकारी लगते ही विधायक अभिजीत शाह मौके पर पहुंचे और सेतु विभाग के अधिकारियों के साथ क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया.

आपको बता दें कि सिराली से हरदा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला यह एकमात्र मुख्य मार्ग है, जिसके माध्यम से सिराली क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक गांवों का संपर्क हरदा जिला मुख्यालय से होता है. वहीं, इस पुल पर भारी भ्रष्टाचार के बाद लीपापोती कर बड़े-बड़े पत्थरों से पुल का टूटा हुआ हिस्सा ढक दिया गया है.

पुल के 6-7 फीट अंदर गहरा गड्ढा

भ्रष्टाचार इतना चरम पर हुआ कि यह दूसरी बारिश भी झेल नहीं पाया. नदी में पानी आने के बाद पानी के तेज बहाव में पुल का एक हिस्सा पूरा नीचे से कट गया है, जिसमें पुल के नीचे करीब 6 से 7 फीट अंदर गहरा गड्ढा हो गया है.

ये भी पढ़ें- Gwalior News: चुनरी की साड़ी पहन और श्रंगार कर पहुंची महिला ने ROB से लगाई छलांग, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Advertisement