Chhindwara News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी में दो महिलाओं की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल दोनों महिलाएं सुबह-सुबह खेत में काम कर रही थीं तभी एक सियार ने उन पर हमला कर दिया. लेकिन दोनों महिलाएं डरी नहीं और आधे घंटे तक उससे लड़ती रहीं. अंत में दोनों ने सियार पर ही हमला करके उसे बहोश कर दिया. जिससे दोनों महिलाओं की जान बच गई. फिलहाल दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर घायल सियार की बाद में मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खकरा चौरई निवाली राजकुमार डहेरिया की भुजलो बाई और एक दूसरी महिला दुर्गाबाई खेत में मक्का तोड़ रही थीं. तभी वहां एक सियार पहुंचा और उसने सीधे 65 साल की भुजलो बाई पर हमला बोल दिया.
जिससे सियार नीचे गिर गया. इसके बाद भी दोनों महिलाओं ने उस पर पत्थर से वार किए. जिसके बाद सियार बेहोश हो गया. इसके दोनों महिलाओं की जान बच पाई.
बाद में मौके पर पहुंचे संबंधियों ने डायल 100 को फोन किया और एंबुलेंस से ले जाकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सियार से मुकाबला करते वक्त दुर्गाबाई भी बुरी तरह से घायल हुई हैं. बहरहाल इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है. जिले के DFO बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों घायल महिलाओं का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल सियार ने किसी और पर हमला नहीं किया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इलाके और सियार तो नहीं हैं. DFO के मुताबिक ठंड के मौसम में जंगली जानवर जंगल से बाहर निकलते हैं. दूसरी ओर गांव वालों का कहना है कि हमला करने वाला सियार नहीं बल्कि भेड़िया है. उसने इलाके में दो और लोगों पर भी हमला किया था. ग्रामीणों में इसे लेकर डर व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: CG: बीजापुर में पुलिस- नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो नक्सली ढेर