MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित खमरिया आयुध निर्माणी (OFK) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. 1000 पाउंडर और 125 एमएम एंटी टैंक जैसे विध्वंसक बम बनाने वाली इस अहम फैक्ट्री को लेकर इनपुट मिलते ही पुलिस, आर्मी और डिफेंस इंटेलिजेंस अलर्ट मोड पर आ गईं.
वीआईपी स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकी
सूत्रों के अनुसार, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी को तमिलनाडु से एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें इटारसी के साथ-साथ जबलपुर स्थित खमरिया फैक्ट्री और कुछ अन्य वीआईपी स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसी इनपुट के आधार पर खमरिया फैक्ट्री में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई.
खमरिया आयुध फैक्ट्री सर्च ऑपरेशन शुरू
जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ फैक्ट्री परिसर पहुंचे. सीएसपी स्वयं फैक्ट्री के भीतर गए और अधिकारियों से चर्चा के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया. डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता फैक्ट्री परिसर और उसके संवेदनशील हिस्सों की गहन जांच में जुटा रहा.
वहीं, इस पूरे मामले पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के जॉइंट जनरल मैनेजर अविनाश शंकर ने एनडीटीवी से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह एक सामान्य मॉक ड्रिल थी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा फैक्ट्री का नियमित भ्रमण किया गया था और इसका किसी धमकी भरे ई-मेल से कोई संबंध नहीं है.
Read Also: मध्य प्रदेश ने कैसे जीता करण जौहर का दिल? VIDEO शेयर कर कह डालीं दिल की सारी बातें