Oscar 2026: सीहोर से ऑस्कर तक का सफर; Homebound ने रचा इतिहास, टॉप 15 में बनाई जगह

Oscar 2026 Homebound: फिल्म होमबाउंड की शूटिंग सीहोर शहर के टैगोर स्कूल, रेलवे स्टेशन, चांदबढ़ गांव और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हुई है. स्थानीय लोकेशंस को बड़े पर्दे पर और अब ऑस्कर की दौड़ में देखकर शहरवासी बेहद उत्साहित थे. यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Oscar 2026: सीहोर से ऑस्कर तक का सफर; Homebound ने रचा इतिहास, टॉप 15 में बनाई जगह

Oscar 2026 Homebound Shortlisted: मध्य प्रदेश का सीहोर (Sehore) जिला अब केवल अपने सुनहरे गेहूं या ऐतिहासिक विरासत के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व सिनेमा के मानचित्र पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है. फिल्म ‘लापता लेडीज' के बाद सीहोर में फिल्माई गई एक और फिल्म ‘होमबाउंड' (Homebound) ने ऑस्कर (Oscar 2026) में भारत का मान बढ़ाया है. निर्देशक नीरज घेवान की इस फिल्म ने 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी की टॉप.15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह बना ली है.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जलवा

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म कोविड.19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन और उनके संघर्ष की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में आने से पहले इस फिल्म को कान्स, मेलबर्न और टोरंटो जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में भी काफी सराहना मिल चुकी है.

Advertisement

26 सितंबर को हुई थी रिलीज

फिल्म होमबाउंड की शूटिंग सीहोर शहर के टैगोर स्कूल, रेलवे स्टेशन, चांदबढ़ गांव और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हुई है. स्थानीय लोकेशंस को बड़े पर्दे पर और अब ऑस्कर की दौड़ में देखकर शहरवासी बेहद उत्साहित थे. यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

Advertisement

शूटिंग का नया हब बन रहा सीहोर

पिछले कुछ वर्षों में सीहोर फिल्मकारों और वेबसीरीज निर्माताओं की पहली पसंद बनकर उभरा है. मशहूर वेबसीरीज पंचायत की शूटिंग भी इसी अंचल में हुई. किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म लापता लेडीज भी सीहोर में शूट हुई और ऑस्कर के लिए नामांकित हुई थी.

यह भी पढ़ें : Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cannes 2025: शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरता देश का दिल; MP में बनी ‘होमबाउंड' की कान्स में रही धूम

यह भी पढ़ें : International Migrants Day 2025: दुनिया में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय; अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस के मायने

यह भी पढ़ें : International Minority Rights Day 2025: असली पहचान बहुमत में नहीं, समानता में है; जानिए अल्पसंख्यकों के अधिकार