Sidhi Accident: सड़क किनारे खड़े पांच मजदूरों को बोलेरो ने कुचला, एक महिला की मौत

MP News in Hindi: सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को बोलेरो ने टक्कर मार दी. इससे एक महिला की मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sidhi News: सीधी जिले के मड़वास चौकी के ग्राम महखोर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रोड किनारे खड़े 5 मजदूरों को बोलेरो ने कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, बाकी लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, कमचड गांव निवासी यादव परिवार सोमवार को महखोर गांव में गेहूं की कटाई करने गया था. वह रोड किनारे बबूल के पेड़ के पास खड़े थे. इस दौरान टिकरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया, जिसमें पांचों लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

जिला अस्पताल किया रेफर

हादसे की सूचना टिकरी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल और मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफ कर दिया है. वहीं, एक महिला दइया यादव की मौत हो गई है.

ये लोग हुए घायल

घायलों में मुगलेश यादव, सुनीता यादव पत्नी मुगलेश, अक्षय यादव और आकांक्षा यादव शामिल हैं. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- RGPV घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व कुलपति समेत कई आरोपियों की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर पांच लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया. इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article