Blast In Gwalior: ग्वालियर के भिंड रोड (Bhind Road) पर स्थित एक सात मंजिला लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर बने प्लॉट नंबर L-7 के फ्लैट में देर रात एक ब्लास्ट हुआ. यह फ्लैट रंजन जाट नाम के व्यक्ति का है. जिस समय फ्लैट में ब्लास्ट हुआ, रंजन जाट और उनकी पत्नी घर में ही मौजूद थे. दोनों ही इस ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हो गए.
अपार्टमेंट में धमाका इतना तेज हुआ कि फ्लैट के साथ-साथ पूरी मल्टी स्टोरी में में दरारें आ गई. इसके साथ ही मल्टी में लगी दो लिफ्ट भी टूटकर नीचे गिर पड़ीं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने रंजन जाट और उनकी पत्नी रंजना जाट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.
पड़ोसियों ने बताई ये कहानी
बिल्डिंग में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि वे लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक तेज गति से धमाका हुआ कि पूरी बिल्डिंग हिल गई. हम लोग बुरी तरह डर गए और भयभीत होकर अपने फ्लेट से बाहर निकले, तो देखकर दंग रह गए कि एल-7 फ्लेट पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था और उसमें रहने वाले पति और पत्नी घायल पड़े थे. इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल मे ले जाकर भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : स्मिथ ने बताई सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हारने की वजह, बोले- अगर ये कर लेते तो मिल जाती जीत
गोला का मंदिर टीआई हरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना प्रथम दृष्टया गैस रिसाव के कारण लग रही है. वहीं, घायलों का भी कहना है कि उन्हें गैस की बदबू आई थी, जैसे ही उन्होंने लाइट ऑन की, वैसे ही तेज धमाके होने शुरू हो गए. हालांकि, पुलिस अभी ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. मामले की जांच जारी है.