Satna Crime News: दो बच्चों की मां से एक युवक ने Social Media प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती की, इसके बाद उसे अलग-अलग जगह होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए. शादी का वादा कर पाति से तलाक भी करवा दिया, लेकिन अब मुकर गया. इस मामले की शिकायत लेकर पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office Satna) पहुंची, जहां पर उसने मच्छर मार दवाई पीकर जान देने की कोशिश की. फिलहाल उसे अस्पताल में पुलिस निगरानी के बीच भर्ती कराया गया है.
क्या हैं आरोप?
आरोप है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो बना लिए हैं, जिनको वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूल लिए. पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. आरोपी युवक इन दिनों कहीं और चला गया है और फोन के माध्यम से तमाम तरह की धमकियां दे रहा है.
संबंधों की जानकारी होने पर पति ने छोड़ा
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि 2015 में उसकी शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. एक बच्चे की उम्र 9 साल और दूसरे की 4 वर्ष है. जब पति को इस बारे में पता चला तो उसने उसके साथ मर्जी से रिश्ता समाप्त करने का आवेदन कोर्ट में दिया. मामले की सुनवाई चल रही है. उधर आरोपी अब इस बात की धमकी दे रहा है कि अब वह तलाक के बाद भी शादी नहीं करेगा.
लाखों रुपए वसूलने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और विवाह तोड़ने का दबाव बनाया. इसी दौरान, ब्लैकमेलिंग के कारण महिला ने आरोपी को 2.5 से 3 लाख रुपये भी भेज चुकी है.
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 Day 8: अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : PM Modi की आनंदपुर धाम यात्रा! CM मोहन ने लिया जायजा, कहा- यहां मन को शांति व आत्म ज्ञान को बल मिलता है