ग्वालियर पार्षद उप चुनाव में भाजपा की शानदार जीत, 1076 मतों से विजयी घोषित की गई अंजलि पलैया

Ward Number 39 By Eletion: पूर्व पार्षद स्व. पूरन सिंह पलैया के निधन से खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह 9 बजे एमएलबी कॉलेज में शुरू हुई. दो चरणों में हुई गिनती आधे घंटे में ही पूरी हो गई. अंतिम चरण की गणना के बाद भारतीय जनता पार्टी वार्ड 39 उपचुनाव में 1076 मतों से विजयी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gwalior Councilor By Election

Gwalior Councillor By-Election: ग्वालियर नगर निगम के पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा की श्रीमती अंजलि राजू पलैया ने शानदार जीत हासिल की है. पूर्व महापौर स्व पूरन सिंह पलैया की बहू अंजलि पलैया ने अपने ससुर की सीट पर कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हुईं. पार्षद पद के लिए हुए उपचुाव के मतगणना आज सुबह 9 बजे शुरू हुई और आधे घंटे में दो चरणों की मतगणना पूरी हो गई.

MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन

भाजपा पार्षद स्व. पूरन सिंह पलैया के निधन से खाली हुई सीट पर उनकी बहू अंजलि राजू पलैया को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया. अंजिल पलैया ने भाजपा को निराश नहीं किया और तीन चरणों में हुई मतगणना के बाद विजयी घोषित की गई. अंजलि पलैया 1076 मतों से विजयी हुई.

अंजलि पलैया ने वार्ड नंबर 39 पर बरकरार रखी भाजपा की जीत

पूर्व पार्षद स्वर्गीय पूरन सिंह पलैया के निधन से खाली हुई वार्ड 39 सीट पर हुए उपचुनाव के बाद गुरुवार सुबह 9 बजे एमएलबी कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. दो चरणों में हुई गिनती आधे घंटे में ही पूरी हो गई. अंतिम चरण की गणना के बाद भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अंजलि पलैया वार्ड 39 उपचुनाव में 1076 मतों से विजयी हुई.

विजयपुर में हार के बाद प्रतिष्ठा का विषय बना था पार्षद उपचुनाव

गौरतलब है विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत और भाजपा के वन मंत्री की हार से यह चुनाव दोनों पार्टियों ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था. ग्वालियर जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने अंजिल पलैया विजेता घोषित किया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें-School Time: इंदौर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुलने का बदला समय, यहां चेक करें नया टाइम-टेबल

Advertisement