Congress Star Campaigners List: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस की स्टार प्रचारकों (Congress Star Campaigners) की सूची पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की नहीं बल्कि सनातन के विरोधियों की सूची जारी की है. शनिवार को मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सहित कुल 40 नेताओं के नाम हैं. एक दिन पहले बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी.
यह भी पढ़ें : MP में सपा ने उतारे 35 उम्मीदवार, बुधनी से CM शिवराज को टक्कर देंगे मिर्ची बाबा
'सनातन का विरोध करने वालों की सूची'
कांग्रेस की सूची पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जाकर सनातन का विरोध करने वाले लोगों की सूची जारी की है. इसमें कन्हैया कुमार और सुरजेवाला जैसे लोग हैं, जो मध्य प्रदेश की जनता को 'राक्षस प्रवृति' का बताते हैं क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी को वोट करते हैं. सोचिए, इनका होना जाना कुछ नहीं है. ये सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश में अपनी संभावनाओं को तलाश रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश की जनता एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को चुनने के लिए संकल्पित है.'
यह भी पढ़ें : MP में BJP के स्टार प्रचारकों की सूची से गायब उमा भारती का नाम, प्रत्याशियों की पहली पसंद मोदी-योगी
बीजेपी की लिस्ट से गायब उमा भारती का नाम
बीजेपी ने भी शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल हैं. हालांकि बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का नाम इस सूची में नहीं है. भाजपा के सूत्रों ने कहा कि राज्य में पार्टी के लगभग सभी उम्मीदवारों ने अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री मोदी, शाह और आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्रों में भेजा जाए.