मोहब्बत की दुकान में क्यों बिक रहा नफरत का सामान? 'इंडिया' पर जेपी नड्डा का निशाना

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के बाद भगवान श्रीराम की तपोभूमि एवं भगवान कामतानाथ की पवित्र भूमि चित्रकूट से पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी
चित्रकूट (मप्र):

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) पर 'घृणा' और 'नफरत' फैलाने और भारत की संस्कृति एवं परंपरा पर हमला करने का आरोप लगाते हुए लोगों से इसे खारिज करने की अपील की. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के चित्रकूट शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में नड्डा ने लोगों से देश को मजबूत बनाने और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए भाजपा को राज्य विधानसभा चुनाव के साथ ही अगले लोकसभा चुनाव में भी विजयी बनाने का आग्रह किया.

चित्रकूट से पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करने से पहले नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी ताकत से भारत को विकसित बनाने में लगा है, लेकिन दूसरी तरफ दो-तीन दिन पहले मुंबई में बैठक करने वाला 'इंडिया' गठबंधन हमारे धर्म, संस्कृति एवं संस्कारों पर गहरा अघात कर रहा है.' उन्होंने कहा, ''घमंडिया गठबंधन' के सबसे बड़े घटक द्रमुक (तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम) के एम के स्टालिन का बेटा उदयनिधि स्टालिन उद्घोष करता है कि वे सनातन धर्म को खत्म कर देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : सिर्फ 5 रुपए में मिल रहा भोजन, CM शिवराज का ऐलान- शहरों में रसोइयां खोलेगी सरकार

Advertisement

'मोहब्बत की दुकान में क्यों बिक रहा नफरत का सामान?'
नड्डा ने कहा, 'ऐसे घमंडिया गठबंधन को रहने का अधिकार है क्या? क्या सनातन को ऐसे समाप्त होने देंगे? स्टालिन के बेटे ने इसकी तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से की.' नड्डा ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर तंज कसते हुए कहा, 'क्या मुंबई में (इनकी) यही रणनीति तैयार हुई है? क्या सनातम धर्म को समाप्त करना ही इनकी रणनीति है? क्या यह 'घमंडिया गठबंधन' की सोची समझी रणनीति है?' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान क्यों बिक रहा है, आपकी दुकान नफरत फैलाने का काम क्यों कर रही है? मैं आज 'घमंडिया गठबंधन' और उनके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि उदयनिधि स्टालिन ने जो कहा है, क्या वह उनकी रणनीति का हिस्सा है? क्या आने वाले दिनों में वे (इंडिया गठबंधन) सनातन धर्म को समाप्त करने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच चुनाव में जाने वाले हैं?'

Advertisement

यह भी पढ़ें : युवाओं को जोड़ने के मिशन पर बीजेपी, हर जिले में शुरू करेगी सदस्यता अभियान

विपक्षी गठबंधन को खारिज करने की अपील
 

उन्होंने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों एवं लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए देश के लोगों का आह्वान किया, 'घृणा एवं नफरत फैलाने वाले सनातन धर्म विरोधी इस विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन को (इन चुनावों में) क्या आप अपना वोट देंगें? इसे खारिज करना और भाजपा को जिताना है.'

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए. हाल ही में बना विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' 28 दलों का समूह है.

Topics mentioned in this article