सतना में BJP मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है कि मंडल अध्यक्ष ने अपनी कार के अंदर छात्रा के साथ लिपटने की कोशिश की. हालांकि उसकी हरकतों के बाद भी काफी देर तक छात्रा चुप रही. जब वह कॉलेज पहुंच गई तब उसने इस मामले से अपने परिजनों को अवगत कराया, जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर लगे आरोप

Satna News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सोहावल मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को कॉलेज की एक नाबालिग छात्रा के साथ 'बैड टच' के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित छात्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा का आरोप है कि लिफ्ट देकर मंडल अध्यक्ष ने उसके साथ अभद्रता की. फिलहाल पुलिस (MP Police) ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354 (क) (1) (आई) और 3/4 पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

बताया जाता है कि कल्याण सिंह पर आरोप लगाने वाली कॉलेज की छात्रा उसी गांव की है. दोनों के घर नजदीक हैं. शनिवार को छात्रा इंदिरा कॉलेज जा रही थी. पिता ऑटो से छोड़ने के लिए जा रहे थे तभी कल्याण सिंह ने कहा कि वह उसी तरफ जा रहे हैं और उसे छोड़ देंगे. पिता ने भरोसे में आकर बेटी को बीजेपी नेता की कार में बैठा दिया. इसके बाद मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने अकेलेपन का फायदा उठाने की कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News : 5 दिनों से लापता नाबालिग का अर्द्धनग्न शव तालाब में मिला, रेप की आशंका, क्या है मामला?

Advertisement

क्या हैं आरोप?

आरोप है कि मंडल अध्यक्ष ने अपनी कार के अंदर छात्रा के साथ लिपटने की कोशिश की. हालांकि उसकी हरकतों के बाद भी काफी देर तक छात्रा चुप रही. जब वह कॉलेज पहुंच गई तब उसने इस मामले से अपने परिजनों को अवगत कराया, जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : करंट लगाकर करता था खरगोशों का शिकार, वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ा सनकी शिकारी

अक्सर विवाद में आ रहा मंडल अध्यक्षों के नाम 

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अक्सर विवादों में घिर रहे हैं. विगत दिनों बीजेपी ने कल्याण सिंह को सोहावल मंडल की जिम्मेदारी दी थी. इससे पहले भी कई मंडल के पदाधिकारियों के नाम विवादों में रह चुके हैं. इस मामले की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

Topics mentioned in this article