BJP Leader Son Fake Robbery: ग्वालियर में सोमवार को दिनदहाड़े हुई एक लूट की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. मामला एक प्रभावशाली भाजपा नेता के बेटे से जुड़ा होने के कारण पूरे जिले की पुलिस हरकत में आ गई. लेकिन महज तीन घंटे की जांच के बाद पुलिस ने जिस सच्चाई का खुलासा किया, उसने सभी को चौंका दिया. लूट की वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद फरियादी ने ही रची थी.
ढाई लाख की लूट से फैली सनसनी
घटना ग्वालियर के हजीरा इलाके की है. यहां यूको बैंक में पैसे जमा कराने आए एक युवक से ढाई लाख रुपये लूट लिए जाने की खबर सामने आई. युवक ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया. सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
फरियादी भाजपा जिला मंत्री का बेटा
लूट की शिकायत करने वाला युवक ग्वालियर भाजपा जिला मंत्री दारासिंह सेंगर का 20 वर्षीय बेटा कृष्णदीप सिंह सेंगर निकला. बेटे के साथ हुई कथित लूट की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पूरे इलाके में नाकाबंदी कर चप्पे‑चप्पे पर पुलिस चेकिंग शुरू कर दी गई.
लूट की कहानी सुनाई, लेकिन साक्ष्य नहीं
फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह बैंक में पैसे जमा करने गया था और पास की गली में फॉर्म भरने के लिए पेन लेने उतरा. इसी दौरान बाइक सवार युवक पीछे से टकराए और बैग छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कहीं भी लूट की पुष्टि नहीं हो सकी. यहीं से पुलिस को कहानी पर शक होने लगा.
ये भी पढ़ें- गडकरी-मोहन की मौजूदगी में शिवराज ने मंत्री को टोका- डिस्टर्ब मत करो, सड़कों के गड्ढे पर भी ली चुटकी
एडिशनल एसपी ने की कड़ी पूछताछ
जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी विदिता डागर ने संभाली. तकनीकी साक्ष्यों और घटनास्थल के हालात को देखते हुए उन्होंने फरियादी से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक टूट गया और उसने स्वीकार कर लिया कि लूट की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत थी.
पुलिस जांच में सामने आया कि कृष्णदीप ने अपने दोस्त ईसान के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था. लूट के बहाने उसने पैसे हड़पने की योजना बनाई थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली गई है.
कॉलेज फीस की गड़बड़ी साजिश की वजह
पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि युवक ने अपने कॉलेज की फीस की रकम में गड़बड़ी कर दी थी. उसी रकम की भरपाई के लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची. हालांकि पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- दबंगों ने रुपये मांगने पर युवक को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, ग्वालियर में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल