Ujjain Warehouse: भाजपा नेता के वेयरहाउस से 52,76,278 का चना गायब! नेता सहित दो पर इस मामले में केस दर्ज

Ujjain Warehouse Chana Chori: उज्जैन में भाजपा नेता के गोदाम से दो हजार से ज्यादा बोरा चना गायब हो गया. इसकी कीमत 53 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते नेता सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain Warehouse Scam: उज्जैन में भाजपा नेता के वेयरहाउस में हुआ चना का बड़ा घोटाला

Ujjain News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले से अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक वेयरहाउस से सरकारी अनाज (Warehouse Government Cereal) गायब होने की घटना सामने आई है. इस बार भाजपा नेता गजेंद्र सिंह उमेठ के वेयरहाउस 53 लख रुपये का चना गायब हुआ है. मामला सामने आने के बाद बुधवार की देर रात घटिया थाना पुलिस ने भाजपा नेता सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

52 लाख रुपये का चना गायब

उज्जैन के आगर रोड स्थित मालीखेड़ी में भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह के उमठ वेयरहाउस है. यहां 2018-19 में 21,460 बोरा सरकारी चना रखा था. कुछ चना सरकारी योजनाओं के लिए वापसी लेने के बाद वेयरहाउस में करीब 52 लाख रुपये का 2050 बोरे (वजन 1090.14)क्विंटल चना बचा था. प्रशासन को कुछ समय पहले चने की हेराफेरी की जानकारी मिली थी. इसपर 6 जनवरी को एमपी वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बी. एल. चौहान वेयरहाउस का निरीक्षण करने पहुंचे, तो चना गायब मिला और वेयरहाउस पूरा खाली पाया गया.

वेयरहाउस से गायब है चने

जिम्मेदार भी सवालों के घेरे में...

क्षेत्रीय प्रबंधक बी.एल. चौहान की रिपोर्ट में गजेन्द्र सिंह के उमठ वेयरहाउस से 2050 बोरे (4840 प्रति क्विंटल) चने जिसकी कीमत 52 लाख 76 हजार 278 रुपये थी. जांच में पता चला कि इसकी हेराफेरी 17 मई 2018 से 6 जनवरी 2025 के बीच की गई. खास बात यह है कि सालों पहले चना गायब होने का पता चल गया था. बावजूद इसके कार्रवाई और जांच ही चलती रही.

आरोपियों पर दर्ज हुआ FIR

थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर उमठ वेयरहाउस संचालक गजेन्द्र सिंह उमठ और निलंबित शाखा प्रबंधक भगवान सिंह पटेल के खिलाफ धारा 316(2),316(5),318(3) में प्रकरण दर्ज किया गया है. गजेन्द्र सिंह उमठ के खिलाफ शिकायत है कि उन्होंने 52 लाख से ज्यादा के चने का घोटाला किया है.

Advertisement

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

ये भी पढ़ें :- पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी' में किसका नाम? बिना नाम लिए भाजपा विधायक बोले- डीएनए जांच होनी चाहिए!

कांग्रेस नेता भी रहे हैं घेरे में...

आगर रोड स्थित पानबिहार के बच्चूखेड़ी में कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के वेयरहाउस से करोड़ रुपये कीमत का 16,168 बोरी गेहूं गायब मिला था. यहां जांच में गेहूं की जगह 12 हजार गेहूं की बोरियों में केवल डस्ट ओर भूसा भरा मिला था. 20 दिसंबर को सामने आए इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Damoh Home Fire: परिवार पर गिरा दुखों का पहाड़! दो बहनों के बाद अब तीसरी की भी मौत