उज्जैन में हाईवे पर कार रोक भाजपा नेता से मारपीट, लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आए थे हमलावर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा नेता ईश्वर सिंह कराड़ा पर हुए हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को एक भाजपा नेता पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने गलत साइड से आकर पहले युवक की गाड़ी को टक्कर मारी. उसके बाद लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले में पुलिस हमलावरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

खजुरिया गांव के रहने वाले भाजपा नेता ईश्वर सिंह कराड़ा घट्टिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हैं. वह शुक्रवार दोपहर गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान गांव के पास ही सामने से रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारकर रोका. जैसे ही कराड़ा नीचे उतरे, वह कुछ समझते इससे पहले कुछ लोगों ने उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया.

घटना का पता चलते ही कराड़ा के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए. उसके बाद परिजन कराड़ा को गंभीर हालत में उठाकर ले गए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

हमले का कारण क्या?

सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर बीच सड़क पर घटना होने के कारण लगे जाम को हटाकर जांच शुरू की. कराड़ा कि हालत गंभीर होने के कारण पुलिस को यह पता नहीं चला है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया? हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्त में लेकर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वर्दी पहन राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली टीआई, खुद को बताया दोस्त; आरोपी ने बनाया था खतरनाक प्लान