लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर! विधायक दल की बैठक में सौंपा अगले 5 महीने का रोडमैप

BJP Legislative Party Meeting in Bhopal: भोपाल में आयोजित हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी विधायकों को अगले पांच महीने के काम का रोडमैप सौंपा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

BJP Legislative Party Meeting in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बुधवार शाम को बीजेपी विधायक दल (BJP Legislative Party) की बैठक हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) को अगले पांच महीने के काम का रोडमैप सौंपा गया. जिसमें केंद्र की योजनाओं का प्रचार और विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनता के बीच पहुंचाना शामिल है. इसके साथ बीजेपी विधायकों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया है. 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन होगा उत्सव

अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मध्य प्रदेश में उत्सव होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बीजेपी जगह-जगह आयोजन करेगी. इसके लिए विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई.

Advertisement

सत्र के दौरान बैठक करना बीजेपी की परंपरा

बैठक के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सत्र के दौरान बैठक करना बीजेपी की परंपरा रही है. उन्होंने बताया कि बैठक में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कामों को लेकर और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही सीएम यादव ने बताया कि बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई है.

Advertisement

योजनाओं से हर व्यक्ति हो लाभान्वित

विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस बैठक में विशेष तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को नीचे तक पहुंचाने और गरीब कल्याण की योजनाओं से हर व्यक्ति लाभान्वित हो इस पर चर्चा हुई है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP अजब है! 'कुलदेवता' मान कर जिसे पूज रहे थे किसान वो निकला डायनासोर का अंडा

ये भी पढ़ें - 'हर महापुरुष की फोटो लगाएंगे तो विधानसभा म्यूजियम बन जाएगी', तस्वीर विवाद पर बोले विजयवर्गीय