BJP Foundation Day 2025: गांव चलो बस्ती चलो अभियान! MP में 65 हजार बूथों पर होगा BJP का सदस्यता सम्मेलन

BJP Sthapana Diwas: प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अटलजी के पत्र, फोटो आदि का संग्रह करें और स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनें और मंडल समितियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP Foundation Day 2025: बीजेपी स्थापना दिवस

BJP Foundation Day 2025: मध्य प्रदेश में आगामी समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संगठन की गतिविधियों में तेजी आने वाली है. इसकी तैयारियों के लिए पार्टी की बड़ी बैठक हुई. बैठक में तय किया गया है कि BJP के स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) के मौके पर छह अप्रैल को बूथ स्तर पर सदस्यता सम्मेलन होगा और सात से 12 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान में होगा. BJP प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी छह अप्रैल को प्रदेश के सभी 65 हजार 14 बूथों पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी. 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था. हर साल 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस मनाती है. इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. प्रदेश के पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के निवास पर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा.

Advertisement

गांव चलो बस्ती चलो अभियान

सात से 12 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रतिदिन आठ घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे. 14 अप्रैल को प्रदेशभर में डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. प्रदेश के 65 हजार 14 बूथों पर सम्मेलन होंगे, पार्टी के प्राथमिक सदस्यों को संगठनात्मक विस्तार की जानकारीदी जाएगी. एक लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं, वहीं 7 से 12 अगस्त तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान चलाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सामाजिक समरसता व नागरिक कर्तव्यों के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करें. पार्टी कार्यकर्ता सुचिता के साथ संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाएं और पार्टी गतिविधियों को संपन्न करें. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने विकास की कई योजनाएं चलाई हैं, जिन्हें पार्टी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. प्रदेश के हर जिले में विकास समितियों का गठन किया जाएगा और समितियों के पास आए सुझावों पर सरकार अमल करेगी. 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यों से दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चांद पर तिरंगा फहराया गया. आप सभी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं, इसलिए जनता की सेवा के साथ पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाएं. 

यह भी पढ़ें : MP में सिकल सेल को हराने में मदद करेगा पतंजलि! राज्यपाल ने आचार्य बालकृष्ण से की इस बीमारी पर चर्चा

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन PM मोदी ने शेयर किया पंडित भीमसेन जोशी का भजन, कहा-'मां की आराधना...'

यह भी पढ़ें : Chaiti Chhath Puja 2025: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का पर्व चैती छठ, जानिए सूर्य अर्घ्य का समय

यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: गेहूं खरीदी से लेकर CM राइज स्कूल के नाम बदलने तक, जानिए कैबिनेट मीटिंग अहम बातें...