Budhni Bypoll Result: शिवराज के गढ़ बुधनी से जीतते ही बोले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक, ये ... की सफलता है

Budhni Assembly Election: अपनी जीत के बाद भाजपा के विजेता प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा, "मैं बुधनी के मतदाताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. यह जीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और डबल इंजन सरकार के विकास मॉडल की जीत है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Budhni Assembly Election Result: बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा (BJP) प्रत्याशी रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) ने जीत का परचम लहराते हुए इसे "डबल इंजन सरकार की सफलता" करार दिया. वहीं, कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) ने चुनाव में हार के बावजूद इसे कांग्रेस के लिए एक मजबूत प्रयास बताया और हार की समीक्षा करने की बात कही.

रमाकांत भार्गव ने जीत को विकास की जीत बताया

अपनी जीत के बाद भाजपा के विजेता प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा, "मैं बुधनी के मतदाताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. यह जीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और डबल इंजन सरकार के विकास मॉडल की जीत है. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारफ करते हुए कहा कि बुधनी को शिवराज ने एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित किया है."

Advertisement

जीत के अंतर पर भार्गव बोले

जीत का अंतर कम होने पर भार्गव कहा, "इस बार मतदान कम हुआ, जिसकी वजह से जीत का मार्जिन अपेक्षाकृत कम रहा. हालांकि, जनता का समर्थन भाजपा के साथ है और रहेगा." भार्गव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस हमेशा भ्रम फैलाने और उसमें जीने का काम करती है. लेकिन बुधनी की जनता जागरूक है और उन्होंने विकास पर भरोसा जताया है." उन्होंने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए वादा किया कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के उत्थान के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगे.

Advertisement

राजकुमार पटेल ने हार को सकारात्मक नजरिए से लिया

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने चुनाव परिणाम के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी और देखा जाएगा कि कहां कमी रह गई. उन्होंने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा. मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं. भाजपा की ओर से यह चुनाव सरकार ने लड़ा है. इसके बावजूद हमने मजबूत फाइट दी है और जीत का अंतराल काफी कम कर दिया है." पटेल ने यह भी कहा कि चुनाव के नतीजों से सीख लेते हुए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

Advertisement

दोनों नेताओं की प्रतिक्रियाओं में नजर आया दृष्टिकोण का अंतर

जहां रमाकांत भार्गव ने अपनी जीत को भाजपा की विकास नीतियों और मुख्यमंत्री मोहन यादव की लोकप्रियता का नतीजा बताया. वहीं, राजकुमार पटेल ने हार के बावजूद कांग्रेस की "मजबूत फाइट" पर जोर दिया. भार्गव ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताया, जबकि पटेल ने हार की समीक्षा करने और कांग्रेस के प्रयासों को और मजबूत करने की बात कही.

यह भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh By-Election Results 2024 LIVE Updates: बुधनी और रायपुर दक्षिण में बीजेपी की 'जय-जय', विजयपुर में रुका विजयी रथ


इस चुनाव में रमाकांत भार्गव की जीत ने भाजपा की पकड़ को और मजबूत किया है, जबकि राजकुमार पटेल ने कांग्रेस के लिए हार में भी एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की. भाजपा की जीत ने मोहन यादव के "विकास मॉडल" को जनता के बीच स्थापित किया, जबकि कांग्रेस ने वोटों का अंतर कम करके अपनी मजबूती दिखाई. अब देखना होगा कि भाजपा इस जीत को कैसे आगे लेकर जाती है और कांग्रेस अपनी रणनीतियों को किस तरह सुधारती है.

यह भी पढ़ें- Vijaypur By Election Result: 5 पॉइंट्स में समझिए BJP की क्यों हुई हार, कांग्रेस ने कैसे बचायी साख?