Vidisha Seat: क्यों इतनी खास है विदिशा लोकसभा सीट और क्या है यहां से शिवराज सिंह चौहान के चुनाव लड़ने के मायने

BJP Candidate List 2024: विधानसभा चुनाव के बाद साइडलाइन किए जाने की अटकलों के बीच भाजपा के गढ़ माने जाने वाले विदिशा से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. जैसे ही विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा हुई, तो विदिशा रायसेन जिले में जश्न का माहौल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

BJP Candidate List: राजनेतिक पन्नों में मध्य प्रदेश के विदिशा रायसेन संसदीय सीट की अपनी एक अहम भूमिका रही है. प्रदेश की राजनीति हो, या देश की, विदिशा लोकसभा सीट हमेशा ही हाईप्रोफाइल सीट के तौर पर शुमार होती है. राजनीति के साथ-साथ विदिशा का प्राचीन काल से ही अपना एक अलग महत्व रहा है. सांची के बौद्ध स्तूप और उदयगिरि जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के कारण भी विदिशा संसदीय सीट दुनिया भर में अपनी एक पहचान रखती है.

ये दिग्गज भी विदिशा से लड़ चुके हैं चुनाव

भाजपा के लिए यह सीट बहुत ही खास है. भाजपा के लिए देशभर की सबसे सेफ सीटों में अगर किसी का नाम आता है, तो वह विदिशा है. विदिशा संसदीय सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. यही कारण है इस सीट से भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़कर न सिर्फ बड़ी जीत हासिल की, बल्कि देश की सत्ता के शिखर तक भी पहुंचे. इसके बाद देखते ही देखते विदिशा संसदीय सीट हाई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाने लगी.  यहां से रामनाथ गोयनका, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सांसद रह चुके हैं. खुद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार सांसद रह चुके हैं.

Advertisement

सेफ सीट से शिवराज को फिर मिला मौका

विधानसभा चुनाव के बाद साइडलाइन किए जाने की अटकलों के बीच भाजपा के गढ़ माने जाने वाले विदिशा से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. जैसे ही विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा हुई, तो विदिशा रायसेन जिले में जश्न का माहौल हो गया. संसदीय क्षेत्र के कोने-कोने में शिवराज समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. रोड पर शिवराज के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की.

Advertisement

BJP Candidates List: सीधी लोकसभा सीट से BJP ने नए चेहरे पर जताया भरोसा, जानिए- कौन है डॉ. राजेश मिश्रा
 

Advertisement

क्या लोकसभा के बाद बढ़ेगा शिवराज का कद

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिवराज के नेतृत्व में जीत दर्ज करने के बाद भी मोहन यादव की सरकार बनाने के बाद शिवराज सिंह चौहान और उनके समर्थकों में हताशा का माहौल था. शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके समर्थक भी मन मारकर काम करते दिखाई दे रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में शिवराज के मैदान में आने से एक बार फिर से सभी समर्थको में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है. वहीं, राजनीति के जानकारों की मानें, तो लोकसभा चुनाव के बाद शिवराज को मोदी के साथ काम करने का एक अवसर मिल सकता है, जिससे विदिशा के लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा. शिवराज सिंह चौहान जमीनी नेता कहे जाते हैं. ऐसे में उनके क्षेत्र की आवाज दिल्ली में वो अच्छे से उठा सकेंगे.

BJP Candidate List: भाजपा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर इन्हें बनाया उम्मीदवार, ये बड़ी वजह आई सामने