Madhya Pradesh Tourism: केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता विभाग (Department of Drinking Water & Sanitation) और पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) के संयुक्त तत्वाधान में देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसॉर्ट, होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि सुविधाओं के लिए "स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम" (Swachhata Green Leaf Rating Certificate of Recognition) के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई में स्थित बायसन रिसॉर्ट को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बाइसन रिसाॅर्ट, मढ़ई (MPT Bison Resort) के प्रबंधक तथा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है. मोहन यादव ने कहा है कि "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) का दूरदर्शी नेतृत्व है जो देश को स्वच्छता के नए आयामों पर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतुल्य भारत के हृदय मध्य प्रदेश की सुंदरता और स्वच्छता को आगे बढ़ाएं
किसने प्राप्त किया यह पुरस्कार?
कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) जिला पंचायत नर्मदापुरम एस एस रावत द्वारा फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग प्रमाण पत्र बायसन रिसॉर्ट, मढ़ई (MPT) को प्रदान किया गया.
किसने शुरु किया है यह पुरस्कार?
मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भोपाल के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान से देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसॉर्ट, होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि में सुविधाओं के लिये स्वच्छता "ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम" का शुभारंभ किया है. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ ग्रीन लीफ रेटिंग जारी की जाती है.
रिसॉर्ट या होटल को दिये जाने वाला यह रेटिंग प्रमाण पत्र आतिथ्य सुविधा में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली में स्वैच्छिक रूप से भाग लेने एवं स्वच्छ पर्यटन को बढावा देने में सराहनीय योगदान देने के फलस्वरूप प्रदान किया जाता है. वहीं "एक ज़िला एक उत्पाद" श्रेणी में नर्मदापुरम ज़िले ने पर्यटन को चुना है. ज़िले की इस उपलब्धि से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें :
** MP में नई पहल: CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन से PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
** भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट जारी, सबसे ज्यादा आबादी के साथ मध्यप्रदेश बना तेंदुआ स्टेट