विज्ञापन
Story ProgressBack

बाइसन रिसॉर्ट: देश का पहला फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग रिसॉर्ट मध्य प्रदेश के मढ़ई में, CM ने दी बधाई

कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) जिला पंचायत नर्मदापुरम एस एस रावत द्वारा फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग प्रमाण पत्र बायसन रिसॉर्ट, मढ़ई (MPT) को प्रदान किया गया.

बाइसन रिसॉर्ट: देश का पहला फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग रिसॉर्ट मध्य प्रदेश के मढ़ई में, CM ने दी बधाई

Madhya Pradesh Tourism: केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता विभाग (Department of Drinking Water & Sanitation) और पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) के संयुक्त तत्वाधान में देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसॉर्ट, होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि सुविधाओं के लिए "स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम" (Swachhata Green Leaf Rating Certificate of Recognition) के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई में स्थित बायसन रिसॉर्ट को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बाइसन रिसाॅर्ट, मढ़ई (MPT Bison Resort) के प्रबंधक तथा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है. मोहन यादव ने कहा है कि "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) का दूरदर्शी नेतृत्व है जो देश को स्वच्छता के नए आयामों पर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतुल्य भारत के हृदय मध्य प्रदेश की सुंदरता और स्वच्छता को आगे बढ़ाएं

किसने प्राप्त किया यह पुरस्कार?

कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) जिला पंचायत नर्मदापुरम एस एस रावत द्वारा फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग प्रमाण पत्र बायसन रिसॉर्ट, मढ़ई (MPT) को प्रदान किया गया.

किसने शुरु किया है यह पुरस्कार?

मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भोपाल के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान से देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसॉर्ट, होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि में सुविधाओं के लिये स्वच्छता "ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम" का शुभारंभ किया है. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ ग्रीन लीफ रेटिंग जारी की जाती है.

इसमें संबंधित रिसॉर्ट / होटल द्वारा स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों पर अपना स्‍वयं आंकलन कर आवेदन प्रस्तुत किया जाता है. इसके बाद घोषित स्‍वच्‍छता के मापदंडों का सत्‍यापन एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाता है. जिसके आधार पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लीफ 1 से लेकर लीफ 5 तक की रेटिंग दी जाती है.

रिसॉर्ट या होटल को दिये जाने वाला यह रेटिंग प्रमाण पत्र आतिथ्‍य सुविधा में स्‍वच्‍छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली में स्‍वैच्छिक रूप से भाग लेने एवं स्‍वच्‍छ पर्यटन को बढावा देने में सराहनीय योगदान देने के फलस्‍वरूप प्रदान किया जाता है. वहीं "एक ज़िला एक उत्पाद" श्रेणी में नर्मदापुरम ज़िले ने पर्यटन को चुना है. ज़िले की इस उपलब्धि से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : 

** MP में नई पहल: CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन से PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

** भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट जारी, सबसे ज्यादा आबादी के साथ मध्यप्रदेश बना तेंदुआ स्टेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
बाइसन रिसॉर्ट: देश का पहला फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग रिसॉर्ट मध्य प्रदेश के मढ़ई में, CM ने दी बधाई
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;