Jabalpur Hit and Run Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, जबलपुर के बिलहरी इलाके में एक कार चालक सड़क पर बैठे 5 गौ वंशों को रौंद दिया. जिस वक्त ये घटना घटी, उस वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि इन गौ वंशों को संभलने का मौका नहीं मिला. कार की ठोकर लगते ही ये गौ वंश उछलकर दूर जाकर गिरे. इस दौरान चार गौ वंशों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत था. इन लोगों ने कोहराम मचाते हुए सड़क पर बैठे 5 गौवंश को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही 4 गौवंश की मौत हो गई. वहीं, पांचवीं गाय गंभीर रूप से घायल है. दरअसल, कार की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर मारने की बाद कार कुलाटी खाकर पलट गई. हालांकि, कार सवार सभी लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए.
कार जब्त, आरोपियों की तलाश तेज
घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे के करीब की बताई जा रही है. तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे हुए 5 गौवंशों को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 गौवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृत गौवंशों को सड़क से किनारे कर नगर निगम को सूचना दी गई. वहीं, पुलिस ने कार सवार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार को जब्त करते हुए कार सवार अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
रात लगभग तीन बजे घटी घटना
घटना की जानकारी देते हुए जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्य कांत शर्मा ने बताया कि घटना बीती रात लगभग तीन बजे की है. जब थाना गोरा बाजार क्षेत्र में एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी. इस दौरान रास्ते में पांच मवेशी बैठे हुए थे, जिन्हें कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि चार मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने गोरा बाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया है. कार नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और मवेशियों के नुकसान की भरपाई को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचा बदमाश, पहले कट्टे से किया फायर फिर युवक को पीटा, CCTV में कैद हुई घटना