Bijli Bill in MP: मध्य प्रदेश में महंगी हुई बिजली, जानिए कितनी बढ़ाई गई दरें

Electricity Rate Hike: मध्य प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों को महंगा कर दिया है. एक अप्रैल से बिजली की दरों में 3.46% की वृद्धि हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ने वाला है. नए वित्तीय वर्ष से बिजली महंगी हो गई है यानी एक अप्रैल से बिजली की दरों में 3.46% की वृद्धि हो जाएगी. हालांकि स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल करने वालों को दिन (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक) की खपत में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली की दरों में 7.52% वृद्धि की याचिका दायर की थी. इसके बाद नियामक आयोग ने सिर्फ 3.46% की वृद्धि की ही मंजूरी दी.

जिन उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और ऑफिस में स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल होता है, उन्हें दिन में बिजली इस्तेमाल पर दरों में 20% तक छूट का प्रावधान किया गया है. वहीं, 10 किलोवॉट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक सामान्य टैरिफ के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक बिल भरना होगा.

Advertisement

घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये तक बढ़ाए गए हैं, लेकिन इन उपभोक्ताओं को अटल गृह ज्योति योजना के तहत पहले की तरह मात्र 100 रुपये का ही भुगतान करना होगा. बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में भुगतान करेगी.

Advertisement

इन बिजली उपभोक्ताओं को राहत

सभी निम्न दाब उपभोक्ताओं और मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया है. उपभोक्ताओं को कोई मीटरिंग चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा प्रीपेड उपभोक्ताओं को छूट और प्रोत्साहन की व्यवस्था जारी रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महाकाल की नगरी में शराबबंदी तो काल भैरव को कैसे लगेगा मदिरा का भोग? जानिए पुजारी ने क्या कहा