Bihar Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम एक बार नीतीश कुमार के पक्ष में गए हैं. रूझानों में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए को 190 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए की प्रचंड जीत में स्टार प्रचारक रहे मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव ने भी बड़ी भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं.
बिहार चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें-
Bihar Election Result 2025 Live: हार की कगार पर सीएम कैंडीडेट तेजस्वी यादव, 3000 वोटों से चल रहे हैं पीछे
रूझानों में एनडीए के प्रचंड जीत में मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव का बड़ा प्रभाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में हैं. अगर रूझान सीटों में बदलते हैं तो बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. बीजेपी के प्रचंड जीत का क्रेडिट मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव को भी मिलेगा, क्योंकि एनडीए के स्टार प्रचारक रहे डा. मोहन यादव की चुनावी रैलियो का स्ट्राइक रेट काफी उम्दा रहा है.
26 विधानसभा सीटों पर सीएम मोहन ने किया था चुनावप्रचार 21 में आगे है एनडीए
रिपोर्ट के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम मोहन ने कुल 26 विधानसभा सीटों पर चुनावी रैली की. चुनावी परिणाम बता रहे हैं कि जिन 26 विधानसभा सीटों पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार किया, उनमें से 21 विधानसभा सीटों पर एनडीए घटक दल के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
रूझानों में एनडीए घटक दल 190 से अधिक सीटों पर आगे, राजद बुरी तरह फिसली
गौरतलब है अब के रूझानों में एनडीए घटक दल 190 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन महज 50 सीटो तक सिमटती नजर आ रही है. यहां तक महागठबंधन के सीएम कैंडीडेट तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट गंवाते हुए नजर आ रहे हैं. अगर रूझान नतीजों में बदलते हैं तो यह एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी.
ये भी पढ़ें-Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!