Maihar Communal Violence News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले के ताला क्षेत्र के बिगौड़ी गांव में रविवार को सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में आखिरकार आठ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया. रविशंकर पटेल सहित कुल आठ लोगों पर बीएनएस की धारा 191(2),191(3),190,49 और 326 (जी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
ताला थाना में दर्ज किया गया है मुकदमा
बताया जाता है कि बदरखा निवासी इस्माइल खान उर्फ पम्पू (48) ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 17 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे बिगौड़ी गया था. यहां तिराहे के पास खाली मैदान में हिंदू संगठन की सभा चल रही थी. सभा के मंच पर राजेंद्र सिंह मौहट सहित कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने कथित रूप से उत्तेजनापूर्ण भाषण दिए. इसी दौरान भीड़ आक्रोशित होकर मुस्लिम मोहल्ले की ओर जुलूस की शक्ल में निकल पड़ी.
हत्या के आरोपी के घर में हुआ पथराव
फरियादी के मुताबिक, जुलूस जब हत्या के आरोपी साहिल के घर पहुंचा, तो भीड़ ने वहां पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद शाम करीब 5 बजे भीड़ उनकी दुकान के पास पहुंची. आरोप है कि रविशंकर पटेल ने उनकी दुकान में पेट्रोल डाल दिया और ज्योति तिवारी ने माचिस से आग लगा दी. इस दौरान गौरव मिश्रा, रमाशंकर तिवारी, नीलेश पटेल, संजय तिवारी, रामहित पटेल, छोटे पटेल समेत अन्य लोग भी शामिल थे. आगजनी से दुकान और घर में रखा सामान जल गया, जिससे फरियादी को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ. घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और घर में रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकालकर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया.
पुलिस जांच में जुटी
इस्माइल खान ने पुलिस को बताया कि घटना के समय उनके साथ शहजाद खान, जुनैद खान और मकसूद खान भी मौजूद थे, जिन्होंने पूरी वारदात देखी. भय के कारण वह देर तक बस्ती में छिपा रहा और बाद में थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Maihar Communal Violence: हत्या की आड़ में कानून से खिलवाड़, भीड़ ने कथित आरोपियों के घरों में लगाई आग
कलेक्टर एसपी पहुंचे बिगौड़ी
मैहर जिले के बिगौडी में हुई घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले की कलेक्टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सोमवार को गांव पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष से मुलाक़ात कर घटना की पूरी जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें- भोपाल में फिर पकड़ी गई 92 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री, 61.20 किलो MD ड्रग्स व 541.53 किलो कच्चा माल बरामद