Head & Shoulders Dandruff Shampoo and Conditioner: अगर आप अपने बालों को निखारने के लिए ब्रांडेड शैंपू इस्तेमाल का करते हैं,तो हो सावधान जाएं, दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में ब्रांडेड शैम्पू के नाम पर बड़ा गोरखधंधा सामने आया है. इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने नकली शैम्पू बनाने का कारखाना पकड़ा है.
इस कारखाने में प्रोक्टर और गेम्बल कंपनी के शैम्पू केमिकल और कलर मिलाकर बनाए जा रहे थे. पुलिस ने 50-50 किलो के पैक में भरकर रखे गए नकली शैम्पू और पैकिंग का सामान बरामद कर नकली शैम्पू की पैकिंग करते हुए 3 लोगों को भी पकड़ा है. हालांकि, एक आरोपी अब भी फरार है.
पुलिस ने बताई ये कहानी
एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि ग्वालियर के थाटीपुर थाने में दिल्ली के संगम विहार निवासी आशीष पांडे ने शिकायत की थी कि बाजार के सर्वे के दौरान उन्हें जानकारी मिली थी कि थाटीपुर में गोपाल सिंह गुर्जर के निवास पर नकली शैंपू बनाया जा रहा है. जब पुलिस मौक़े पर पहुंची, तो पाया कि यहां प्रॉक्टर एंड गेम्बल कंपनी के पैंटीन, हेड एंड शोल्डर्स शैम्पु के खाली डिब्बों में नीली कैनों में से शैम्पू भर कर पैक किया जा रहा है.
तीन आपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने यहां काम कर रहे नदीम खान, इकबाल खान और शकील खान को पकड़ लिया. तीनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.जांच टीम ने यहां से शैम्पू के 40 बॉक्स भी बरामद किए, जिसमें पैंटीन के 21 और हेड एंड शोल्डर्स के 19 डिब्बे थे. इसके अलावा नकली खाली 25 डिब्बे भी बरामद किए. इसमें पैंटीन के 11 हेड एंड शोल्डर्स के 14 और 2 केमिकल की कैन थी, जिसमें 50-50 किलो नीले कलर का लिक्विड भरा हुआ था.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम, कैंसर हॉस्पिटल की रखी आधारशिला, कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा है
वहीं, 2 हीट मशीन भी मिली है, जिनमें एक पर एचओकेआई और दूसरे पर स्टेनली लिखा था. कुछ अन्य कंपनी के शैम्पू के खाली डिब्बे और कुछ भरे हुए पैक भी बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज तक लिया.
यह भी पढ़ें- इंदौर की युवती से जोशुआ को जर्मनी में हुआ प्यार, भारत पहुंच कर मांडू में ऐसे रचाई शादी