MP News: बालों को निखारने के लिए ब्रांडेड शैंपू का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान-यहां चल रहा है ऐसा गोरखधंधा

Head & Shoulders: मध्य प्रदेश को गोरखपुर में रविवार को पुलिस ने ब्रांडेड शैम्पू के नाम पर चल रहे बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने दो नामी ब्रांड की शैम्पू बड़ी मात्रा में जब्त की. इसके साथ ही इस गोरखधंधे में शामिल तीन लोगों को भी पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Head & Shoulders Dandruff Shampoo and Conditioner: अगर आप अपने बालों को निखारने के लिए ब्रांडेड शैंपू इस्तेमाल का करते हैं,तो हो सावधान जाएं, दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में ब्रांडेड शैम्पू के नाम पर बड़ा गोरखधंधा सामने आया है. इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने नकली शैम्पू बनाने का कारखाना पकड़ा है.

इस कारखाने में प्रोक्टर और गेम्बल कंपनी के शैम्पू केमिकल और कलर मिलाकर बनाए जा रहे थे. पुलिस ने 50-50 किलो के पैक में भरकर रखे गए नकली शैम्पू और पैकिंग का सामान बरामद कर नकली शैम्पू की पैकिंग करते हुए 3 लोगों को भी पकड़ा है. हालांकि, एक आरोपी अब भी फरार है.

Advertisement

पुलिस ने बताई ये कहानी

एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि  ग्वालियर के थाटीपुर थाने में दिल्ली के संगम विहार निवासी आशीष पांडे ने शिकायत की थी कि  बाजार के सर्वे के दौरान उन्हें जानकारी मिली थी कि थाटीपुर में गोपाल सिंह गुर्जर के निवास पर नकली शैंपू बनाया जा रहा है. जब पुलिस मौक़े पर पहुंची, तो पाया कि यहां प्रॉक्टर एंड गेम्बल कंपनी के पैंटीन, हेड एंड शोल्डर्स शैम्पु के खाली डिब्बों में नीली कैनों में से शैम्पू भर कर पैक किया जा रहा है.

Advertisement

तीन आपियों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने यहां काम कर रहे नदीम खान, इकबाल खान और शकील खान को पकड़ लिया. तीनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.जांच टीम ने यहां से शैम्पू के 40 बॉक्स भी बरामद किए, जिसमें पैंटीन के 21 और हेड एंड शोल्डर्स के 19 डिब्बे थे. इसके अलावा नकली खाली 25 डिब्बे भी बरामद किए. इसमें पैंटीन के 11 हेड एंड शोल्डर्स के 14 और 2 केमिकल की कैन थी, जिसमें 50-50 किलो नीले कलर का लिक्विड भरा हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम, कैंसर हॉस्पिटल की रखी आधारशिला, कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा है

वहीं, 2 हीट मशीन भी मिली है, जिनमें एक पर एचओकेआई और दूसरे पर स्टेनली लिखा था. कुछ अन्य कंपनी के शैम्पू के खाली डिब्बे और कुछ भरे हुए पैक भी बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने  सभी आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज तक लिया. 

यह भी पढ़ें- इंदौर की युवती से जोशुआ को जर्मनी में हुआ प्यार, भारत पहुंच कर मांडू में ऐसे रचाई शादी

Topics mentioned in this article