Scam: सरकारी खरीदी में घोटाला! 300 क्विंटल गेहूं में मिट्‌टी से लेकर पत्थर तक मिला डाला, अब जांच शुरू

Gehu Kharidi Ghotala: खाद्यान्न में मिलावट का यह मामला न केवल सरकारी उपार्जन प्रक्रिया में गहराई से फैले भ्रष्टाचार को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे कुछ तत्व जनता की थाली तक पहुंचने वाले अन्न में भी बेईमानी करने से नहीं चूकते. कलेक्टर ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gehu Kharidi Ghotala: मिलावटी गेहूं पकड़ाया

Gehu Kharidi Ghotala Jabalpur: मझौली तहसील के धनाड़ी स्थित मां रेवा वेयरहाउस में बड़ा खाद्यान्न घोटाला (Scam) सामने आया है. यहां सैकड़ों क्विंटल साफ-सुथरे गेहूं (Gehu Uparjan) में भारी मात्रा में मिट्टी, कंकड़, पत्थर और अन्य अशुद्ध तत्व मिलाए जा रहे थे. इसके साथ ही सरकारी बारदाने भी बरामद हुए हैं, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाते हैं. यह मिलावटी गेहूं सबला संकुल स्तरीय खरीदी केंद्र के लिए भेजा जाना था, लेकिन समय रहते मामले का खुलासा हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस वेयरहाउस में यह घोटाला हो रहा था, वह पूर्व में धान खरीदी में अनियमितताओं के चलते गेहूं खरीदी केंद्र के रूप में मान्य नहीं किया गया था. इसके बावजूद बुधवार को कुछ सतर्क नागरिकों ने देखा कि यहां बड़े पैमाने पर गेहूं में मिलावट की जा रही है. उन्होंने तुरंत तहसील कार्यालय को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

300 क्विंटल गेहूं में मिलावट, वाहन जब्त

छापेमारी के दौरान लगभग 300 क्विंटल गेहूं बरामद किया गया जिसमें गेहूं मिलों से निकली छानन और मिट्टी मिलाकर उसका वजन बढ़ाने का प्रयास किया गया था. जांच दल ने मौके से एक मिनी ट्रक भी जब्त किया है जिसमें यह मिलावटी गेहूं लोड किया गया था. इन बोरियों को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी थी.

Advertisement

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में 5 आतंकियों की पहचान, यहां से है दहशतगर्दों का कनेक्शन, जानिए कौन हैं कायर

Advertisement

5 किलोमीटर दूर से आए बारदाने

यह भी सामने आया कि वेयरहाउस से 5 किलोमीटर दूर स्थित खरीदी केंद्र से सरकारी बारदाने लाकर उसी में यह मिलावटी गेहूं भरा जा रहा था. मौके पर न तो कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही किसी के द्वारा जवाबदेही ली गई. केवल गेहूं के ढेर पर मिट्टी की परतें और भरे हुए सरकारी बारदाने मिले.

Advertisement

Medical Education in Hindi: देश में पहली बार! जबलपुर के डेंटल कॉलेज में मेडिकल की क्लास हिंदी भाषा में

कलेक्टर ने की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए  जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरा माल जब्त कर जांच के आदेश दिए हैं. नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं और मां रेवा वेयरहाउस संचालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: अब कैसे होगी गेहूं की हेराफेरी! लग रहे हैं QR कोड, CM ने कहा पंजाब-हरियाणा हमसे पीछे

यह भी पढ़ें : RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े