Gehu Kharidi Ghotala Jabalpur: मझौली तहसील के धनाड़ी स्थित मां रेवा वेयरहाउस में बड़ा खाद्यान्न घोटाला (Scam) सामने आया है. यहां सैकड़ों क्विंटल साफ-सुथरे गेहूं (Gehu Uparjan) में भारी मात्रा में मिट्टी, कंकड़, पत्थर और अन्य अशुद्ध तत्व मिलाए जा रहे थे. इसके साथ ही सरकारी बारदाने भी बरामद हुए हैं, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाते हैं. यह मिलावटी गेहूं सबला संकुल स्तरीय खरीदी केंद्र के लिए भेजा जाना था, लेकिन समय रहते मामले का खुलासा हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस वेयरहाउस में यह घोटाला हो रहा था, वह पूर्व में धान खरीदी में अनियमितताओं के चलते गेहूं खरीदी केंद्र के रूप में मान्य नहीं किया गया था. इसके बावजूद बुधवार को कुछ सतर्क नागरिकों ने देखा कि यहां बड़े पैमाने पर गेहूं में मिलावट की जा रही है. उन्होंने तुरंत तहसील कार्यालय को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
300 क्विंटल गेहूं में मिलावट, वाहन जब्त
छापेमारी के दौरान लगभग 300 क्विंटल गेहूं बरामद किया गया जिसमें गेहूं मिलों से निकली छानन और मिट्टी मिलाकर उसका वजन बढ़ाने का प्रयास किया गया था. जांच दल ने मौके से एक मिनी ट्रक भी जब्त किया है जिसमें यह मिलावटी गेहूं लोड किया गया था. इन बोरियों को सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी थी.
5 किलोमीटर दूर से आए बारदाने
यह भी सामने आया कि वेयरहाउस से 5 किलोमीटर दूर स्थित खरीदी केंद्र से सरकारी बारदाने लाकर उसी में यह मिलावटी गेहूं भरा जा रहा था. मौके पर न तो कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही किसी के द्वारा जवाबदेही ली गई. केवल गेहूं के ढेर पर मिट्टी की परतें और भरे हुए सरकारी बारदाने मिले.
कलेक्टर ने की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरा माल जब्त कर जांच के आदेश दिए हैं. नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं और मां रेवा वेयरहाउस संचालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: अब कैसे होगी गेहूं की हेराफेरी! लग रहे हैं QR कोड, CM ने कहा पंजाब-हरियाणा हमसे पीछे
यह भी पढ़ें : RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े