Road Accident: रक्षाबंधन के दिन बड़ी सड़क दुर्घटना, यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

Road Accident in Anuppur: अनूपपुर जिले में यात्रियों से भरी एक बस अचानक पलट गई. इस हादसे में 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनूपपुर में बस पलटने के कारण कई लोग घायल

Bus Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हारी में यात्रियों से भरी बस के पलट जाने से हड़कंप मच गया. रक्षाबंधन के दिन करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें 8 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा तब हुआ, जब बस बुढार से अनूपपुर आ रही थी. बस चकेठी, चिल्हारी और मेड़ियारास होते हुए गांव के अंदरूनी रास्ते से गुजर रही थी. जानकारी के अनुसार, बस के चालक ने एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस घुमा दी.

घायलों को ले जाने के लिए पहुंची 108 एंबुलेंस

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी ये जानकारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंचायत भवन के पास सामने से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आ गई. टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने अचानक स्टीयरिंग मोड़ा, लेकिन संकरी और मोड़दार सड़क पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह धड़ाम से सड़क किनारे पलट गई. पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए, जबकि कुछ लोग बाहर गिरकर घायल हो गए.

ग्रामीणों ने किया यात्रियों का रेस्क्यू

गांव के अंदर हादसा होने के कारण स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें :- एक लाख पौधे लगाना, एक लाख किमी साइकल चलाना... लद्दाख से शुरू की यात्रा, पर्यावरण जागरूकता के लिए युवक की अनोखी पहल

Advertisement

गांव के लोगों का आरोप

गांव वालों का कहना है कि चिल्हारी जैसे भीतरी इलाकों में बड़े वाहनों का प्रवेश खतरनाक है, क्योंकि यहां सड़कें संकरी और भीड़भाड़ वाली हैं. पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों की लगातार आवाजाही के बीच भारी वाहन हादसों का खतरा बढ़ा देते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें :- रक्षाबंधन मनाने के लिए जा रहा परिवार हुआ भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार, मामा - भांजे की मौके पर ही मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article