MP School Negligence: धार जिले के टांडा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग और स्टॉफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सोमवार को आयोजित कक्षा 5वीं, 8वीं, की पूरक की परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से पहुंचने से छात्रों में हड़कंप मच गया. समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिलने पर अतिरिक्त समय को लेकर छात्रों में उहापोह की स्थिति बन गईं.
मामले पर केंद्राध्यक्ष रुमाल सिंह जमरा ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण प्रश्न पत्र बंटने में देरी हुई. उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र में देरी के चलते विद्यार्थियों के समय के नुकसान की भरपाई के लिए परीक्षा में 30 मिनट अतिरिक्त दी गई. वही पूरे मामले की जानकारी धार कलेक्टर को भी दी गई हैं.
गौरतलब है परीक्षा में शिक्षा विभाग की लापरवाही का मामला नया नहीं है. मध्य प्रदेश के उमारिया जिले में परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने संस्कृत के पेपर की जगह विज्ञान के पेपर का पैकेट खोल दिया, जिससे पेपर लीक होने का खतरा बढ़ गया था. हालांकि सतर्कता बरतते हुए शिक्षकों ने पर्चा वापस ले लिया.