मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के 38,505 शहरी गरीबों को फ्री में आवासीय पट्टा दिया तो वहीं प्रदेश के नागरिकों को 5 रुपए में भरपेट भोजन देने का ऐलान किया. ये ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार ने भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में किए.
ये भी पढ़ें - भ्रष्ट लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे... बघेल सरकार पर बरसे अमित शाह, जारी किया 'आरोप पत्र'
हर गरीब को मिलेगा जमीन का पट्टा : शिवराज सिंह
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीनों को आवासीय पट्टा दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कोई परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा. सरकार शहरी गरीबों को भी फ्री में आवासीय पट्टा देगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के मकान पीएम आवास योजना के तहत नहीं बन सके हैं उन्हें सीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे.
116 दीनदयाल रसोई केंद्रों में मिलेगा भोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों की शुरुआत की. इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब से प्रदेश के नागरिकों को 10 रुपए के बजाय 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा.
ये भी पढ़ें - सतना में तीन दिनों तक होगी जन आशीर्वाद यात्रा, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी