BJP District President: मध्य प्रदेश बीजेपी ने लंबे जद्दोजहद के बाद नए जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई है, लेकिन जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा लेकर कांग्रेस ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का आरोप है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए लाखों-करोड़ों रुपए लोगों से वसूल रही है. कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी में जिलाध्यक्ष पद के लिए बोली लगाई जाती है.
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन का जादू, जहां किया प्रचार, वहां जीती बीजेपी, 9 सीटों पर 90% रहा स्ट्राइक रेट
बीजेपी में खाओ और कमाओ का फार्मूला शुरू हो गया है
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल में बीजेपी के जिलाध्यक्ष के पदों को लेकर कहा है कि बीजेपी मे खाओ और कमाओ का फार्मूला शुरू हो गया है. उनका आरोप है कि बीजेपी में जिलाध्यक्षों के पद के लिए बेचे जा रहे है और जिलाध्यक्ष बनने के लिए बीजेपी में बोली लग रही है, इसलिए बीजेपी जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा देरी हो रही है.
जिलाध्यक्ष बनने के लिए लोगों ने 50 लाख से लेकर 2 करोड़ दिए
कांग्रेस विधायक ने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष बनाकर भाजपाई लूटपाट करते है. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी में सब कुछ बिकता है, खाने-कमाने के लिए बीजेपी नेता 2 करोड़ में जिलाध्यक्षी खरीदते है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि जिलाध्यक्ष बनने के लिए लोगों ने 50 लाख से लेकर 2 करोड़ दिए, तभी भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए गए.
एमपी गजब है, यहां Anmol ऐप करवा रहा है बच्चों की डिलीवरी, कारनामें सुनकर हर कोई दंग
श्योपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बाबू जंडेल पर किया जोरदार पलटवार
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के आरोपों को श्योपुर बीजेपी ने खारिज किया है. श्योपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष शशांक भूषण ने कांग्रेस पर पलरवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी में ब्रीफकेस के बदले पद और टिकट बेचने की परंपरा है. बाबू जंडेल को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एक कार्यकर्त्ता आधारित पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं की उनकी निष्ठा-मेहनत पर पद मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी