Balaghat News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले में 24 घंटे में विभिन्न दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई. एक तरफ, वैनगंगा नदी (Wainganga River) के आमघाट में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. इनमें से एक का शव गुरुवार को बरामद किया गया, तो दूसरे का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. इनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और गोताखोरों ने कड़ी मेहनत की. दूसरी तरफ, वारासिवनी तहसील के ग्राम मुरमाड़ी में भिलाई से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे, जिनकी ऑल्टो कार पेड़ से जा टकराई. इस वजह से गाड़ी में आग लग गई और इसमें सवार एक युवक की जान चली गई. गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार का इलाज अस्पताल में जारी है.
बच्चों के शव की तलाश में लगी खास टीम
कक्षा नवमी के पढ़ने वाले थे दोनों छात्र
बालाघाट नगर के पास वैनगंगा नदी के आमघाट में दो बच्चों के डूबने से सनसनी फैल गई. दोनों बालक, आरव (14 वर्ष) और पीयूष (14 वर्ष) बालाघाट निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, कल दोनों बालक अपने घर से खेलने के लिए निकले थे. शाम को जब दोनों बालक नहीं लौटे, तो उन्हें ढूंढने के लिए उनके परिवार वाले निकले और एक बालक की स्कूटी आमघाट में दिखाई पड़ी, जहां पर उक्त बालक पीयूष कटरे का शव नदी में तैरता हुआ बरामद किया गया. वहीं, दूसरे बालक आरव यादव की तलाश एसडीआरएफ एवं गोताखोरों ने की.
सड़क हादसे में कार में लगी आग और एक युवक की हो गई मौत
ये भी पढ़ें :- नशे के सौदागरों पर चला खाकी का हथौड़ा, एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, लाखों में है कीमत
पेड़ से टकराकर कार में लगी आग
बालाघाट के वारासिवनी तहसील के ग्राम मुरमाड़ी में शादी समारोह में दुर्ग, भिलाई से पांच व्यक्ति एक ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे. सुबह वापस ग्राम मुरमाड़ी से दुर्ग जा रहे थे. अचानक रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई. इसमें चार व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें गांव के लोगों ने निकाल कर बालाघाट अस्पताल भेज दिया. लेकिन, कार में एक व्यक्ति फसा रह गया और इस वजह से जलकर उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम राकेश श्रीवास (26 वर्ष) बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Jabalpur News: ब्रेनडेड बुजुर्ग ने इंदौर, भोपाल के मरीजों को दिया जीवनदान... जबलपुर से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए भेजे गए ऑर्गन