Bhupendra Singh Vs Hemant Katare : मध्य प्रदेश विधानसभा में धनकुबेर सौरभ शर्मा पर बहस हुई. बुधवार को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सदन में आमने-सामने दिखे. सदन में भूपेंद्र सिंह ने कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष कह दिया. अभिभाषण पर चर्चा के दौरान परिवहन घोटाले में सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर भूपेंद्र सिंह ने कहा- कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कह रहे हैं कि मेरे द्वारा नियुक्ति की गई है..मेरे पास जब सौरभ शर्मा की नियुक्ति का आवेदन पहुंचा था, तो मैंने नियम अनुसार, जो प्रक्रिया की है, उसके अनुसार, ही काम करने को कहा था.
'फिर मैं कहां से दोषी हो गया'
लेकिन कहा जा रहा है कि मेरे द्वारा नियुक्ति की गई है.यह पूरी तरह से गलत था.आरक्षक की नियुक्ति मंत्री के द्वारा नहीं ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के द्वारा की गई थी. न मेरे द्वारा सौरभ शर्मा की नियुक्ति की गई. न मेरे द्वारा उसकी फील्ड में पोस्टिंग की गई. फिर मैं कहां से दोषी हो गया ? मेरे ऊपर जो आरोप लग रहे थे, और मैं उन आरोप का जवाब ना दूं. यह कहा तक सही है..
'हेमंत कटारे पर बलात्कार का केस दर्ज'
जबकि यह तो मेरे करियर का सवाल है.जब मैं गृहमंत्री था, तो मेरे द्वारा तो चेक पोस्ट को ही बंद कर दिया गया था.मेरे द्वारा तो चेक पोस्ट तक को बंद करने का आदेश दिया गया था.जबकि ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. . हेमंत कटारे ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. हेमंत कटारे पर बलात्कार का केस दर्ज है.
'भूपेंद्र सिंह अंगूठा टेक है'
पत्रकार महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है, हेमंत पर. इस मामले में हाई कोर्ट के जज ने कहा था मेरे ऊपर बहुत दबाव है. हेमंत कटारे चोर है. वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे में कहा...भूपेंद्र सिंह को अंग्रेजी नहीं आती है.भूपेंद्र सिंह अंगूठा टेक है.विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर में भूपेंद्र सिंह को बीच में टोकते हुए कहा शब्दों की मर्यादा बनाकर रखें.
'फर्जी उप नेता बने क्यों घूमते फिरते रहते हैं'
भूपेंद्र सिंह ने कहा अध्यक्ष जी बाकि आप सब डिलीट कर देना. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. 2 मिनट में खत्म करूंगा, 420 का मामला एक पेट्रोल पंप लालघाटी पर स्वीकृत हुआ, कटारे जी का, नियम यह है कि एक पेट्रोल पंप अगर आपकी स्वीकृत हो गया चाहते हैं. एक मामला लालघाटी का भी चल रहा है, और आईएसबीटी का भी चल रहा है. यह भी 420. कार्रवाई चल रही है. फर्जी उप नेता बने क्यों घूमते फिरते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- युवक ने TI पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- प्राइवेट पार्ट्स पर हुए प्रहार, हुड़दंग से जुड़े मामले में क्या हुआ?
'ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है'
सीता शरण शर्मा ने भूपेंद्र सिंह का समर्थन किया. आगे से कोई ऐसे आरोप नहीं लगाएगा. राजेंद्र कुमार सिंह ने हेमंत कटारे का बचाव किया. कहा-आपके सचिवालय ने ही आदेश जारी किया है. आप खुद चेक कर सकते हैं. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, मैं पता कर चुका हूं. पता करने के बाद ही बोलता हूं.
ये भी पढ़ें- MP Budget: किसानों को बाेनस से सब्सिड़ी तक! MP के अन्नदाताओं को मोहन सरकार ने दी ये सौगातें