दिल्ली में STF से मुठभेड़ के बाद भोपाल के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज थे आपराधिक मामले

Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में भोपाल के दो कुख्यात अपराधियों मुर्तजा अली और सिराज अली को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ईरानी डेरे में रहते थे और डकैती, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे कई मामलों में वांछित थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhopal Hindi News: भोपाल से फरार चल रहे दो खतरनाक अपराधियों को दिल्ली में एसटीएफ (STF) और हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है. आरोपी मुर्तजा अली और सिराज अली को पुलिस ने एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद हिरासत में ले लिया. दोनों बदमाश भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के पास ईरानी डेरे में रहते थे. वो डकैती, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों मामलों में वांछित थे.

देशभर में फैलाया अपराध का जाल

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अपराधियों का नाम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में दर्ज कई मामलों से जुड़ा हुआ है. दोनों ने वर्षों तक अपनी पहचान और ठिकानों को बदलते हुए अपराध की दुनिया में खुद को छुपाए रखा. भोपाल पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश घुमंतू शैली में रहकर जगह-जगह वारदातों को अंजाम देते थे.

दिल्ली में हुई मुठभेड़, दोनों ओर से चली गोलियां

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जैसे ही दोनों आरोपियों की लोकेशन दिल्ली में मिली, टीम ने घेराबंदी की. इस दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी भी गोली लगने से घायल हो गए. मौके से अवैध हथियार बरामद किए गए, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंपा गया है.

इलाज जारी, पूछताछ के बाद और गिरफ्तारी संभव

फिलहाल दोनों आरोपियों का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जिससे उनके नेटवर्क, साथियों और अब तक की सभी आपराधिक गतिविधियों की परतें खोली जा सकें. अधिकारियों का यह भी मानना है कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नीमच में 14 साल की नाबालिग ने प्रीमेच्योर नवजात को दिया जन्म, शिशु की इलाज के दौरान मौत; पिता को ढूंढने में जुटी पुलिस

STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सराहनीय

इस पूरी कार्रवाई को पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. STF की रणनीतिक योजना और दिल्ली पुलिस के सहयोग से यह ऑपरेशन सफल हो सका. भोपाल पुलिस अब इनसे जुड़े पुराने मामलों को भी दोबारा खोलने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM Mohan Yadav: विदेश से लौटे सीएम यादव, स्पेन और दुबई के दौरे पर मिली ये सफलताएं