भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर सुबह 6 से रात 9 बजे तक फ्री में सफर

भोपाल में बहनें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक कहीं भी आ जा सकेंगी. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड महिलाओं-युवतियों को फ्री में बस सेवा देगी. भोपाल में करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा बसों में ये सुविधा मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में बहनों के लिए आना जाना फ्री होगा
भोपाल:

रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल नगर निगम ने बहनों को तोहफा दिया है. इस मौके पर राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई महानगरों में बहनों के लिए सिटी बस में सफर बिल्कुल फ्री रहेगा. भोपाल, इंदौर, और जबलपुर में चलने वाली 800 से भी ज्यादा सिटी बसों में बुधवार को महिलाएं फ्री सफर करेंगी.

सुबह 6 से रात 9 तक रहेगी छूट

शिवराज सरकार की इस पहल के बाद बहनों को भाईयों को राखी बांधने में आसानी हो सकेगी. भोपाल में बहनें बिना टिकट लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक कहीं भी आ जा सकेंगी. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड महिलाओं-युवतियों को फ्री में बस सेवा देगी. भोपाल में करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा बसों में ये सुविधा मिलेगी शिवराज सरकार में बहनों के लिए कई योजनाएं बनी है. आज भोपाल समेत कई शहरों में बहनोे के लिए सफर फ्री होगा

Advertisement

शिवराज सरकार में बनी कई योजनाएं

शिवराज सरकार में बहनों के लिए काफी कुछ किया जा रहा है, बहनों के लिए कई तरह की योजनाएं भी चलाई गई है और पिछले एक महीने  से प्रदेश में राखी के पर्व की तैयारी लगातार चल रही थी, इसको लेकर कई कार्यक्रम भी किए गए थे. 

Advertisement

इन रूटों पर होगा फायदा

इस घोषणा के बाद आज बहनें, बसों की मदद से मंडीदीप, भोजपुर के साथ-साथ बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, 
बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत कहीं भी जा सकेंगी.

Advertisement

बस में सफर करने का किराया है 7 से 42 रूपए

आम दिनों में बस में सफर करने का किराया ₹7 से लेकर 42 रुपए तक है. सरकार के इससे आदेश के बाद 30 अगस्त को महिलाओं-युवतियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएग. इसका पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी.

Topics mentioned in this article