तलवार लहराने वाले बदमाशों की निकली हेकड़ी, कान पकड़कर ऐसे गिड़गिड़ाते रहे

Bhopal Police: भोपाल पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिहाज से फिर एक उदाहरण पेश किया है. पहले जो बदमाश तलवार लहराते नजर आ रहे थे वे अब गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दिए...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तलवार लहराने वाले बदमाशों की निकली हेकड़ी
ndtv

Bhopal Police: भोपाल पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिहाज से फिर एक उदाहरण पेश किया है. दरअसल, बीते दिन बदमाशों ने तलवार लहराते हुए और गाली गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें वे हबीबगंज थाना इलाके में हुई एक मारपीट की घटना के दूसरे पक्ष को धमकी दे रहे थे. 

वीडियो वायरल होने के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. बदमाश कान पकड़कर माफी मांगते हुए निकले. इस जुलूस को भोपाल की टीटी नगर थाना पुलिस ने निकाला. 

कान पकड़कर माफी मांगते रहे बदमाश 

जुलूस में बदमाश कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब से ऐसी हरकत नहीं करेंगे और न ही इस किस्म का वीडियो बनाएंगे. बदमाशों के नाम आकाश गजबी, उदय सराठे, आकाश सोनी, नितेश जाट, लक्की सेन, जय रावत, और रितिक वाल्मीकि शामिल हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में खौफ पैदा हुआ है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Positive New Year 2025: प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है MP का ये सरकारी स्कूल, बच्चे बोले-हमारे स्कूल से अच्छा कोई नहीं

Topics mentioned in this article