Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने भोपाल में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से 36.18 किलोग्राम चरस मिली है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ये कार्रवाई अपने मुखबिर की सूचना के बाद की है.
मुखबिर से मिली सूचना के बाद की पुलिस ने ये कार्रवाई
मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि मुखबिर से मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के रहने वाले दो तस्करों विजय शंकर यादव और हरकेश चौधरी को शहर के अयोध्या बाईपास इलाके में कोच कारखाने के पास वाले जंगल से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के बैग से मिली है 36 किलोग्राम चरस
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास दो बैग में 36.18 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और वे चरस की तस्करी नेपाल से भोपाल में करते हैं. पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने कई किलोग्राम चरस की आपूर्ति भोपाल में पहले भी की है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है.