Union Carbide Toxic Waste: रामजी कंपनी के 10 किमी क्षेत्र के पानी में कैंसर के तत्व! जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा 

Pithampur Union Carbide Waste Disposal:  कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा है कि रामजी कंपनी के आसपास के 10 किमी क्षेत्र में पानी की जांच करवा लें, यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Bhopal Union Carbide Toxic Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के निष्पादन का ट्रायल आज से शुरू हो रहा है. इसके बाद अब फिर से इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मोहन सरकार को घेरते हुए एक बड़ा दावा किया है.  

पटवारी का ये दावा-

जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा है कि रामजी कंपनी के आसपास के 10 किमी क्षेत्र में पानी की जांच करवा लें, यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा. जीतू के इस बयान के बाद हड़कंप मच गया है. पीथमपुर के लोग भी काफी चिंतित हैं.

दरअसल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. इसके बाद यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के निष्पादन के लिए ट्रायल शुरू किया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की संपत्ति होगी नीलाम! प्रशासन ने जब्त कर तारीख भी तय की, जानें क्या है पूरा मामला 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा है कि -

पीथमपुर और इंदौरवासियों,
मैं फिर मुख्यमंत्री और @BJP4MP सरकार के पूरे तंत्र को चुनौती देता हूं.यदि यूनियन कार्बाइड के कचरे में जहर नहीं है, तो रामजी कंपनी के आसपास के 10 किमी क्षेत्र में पानी की जांच करवा लें, यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा.

Advertisement
जीतू पटवारी ने आगे लिखा है कि @DrMohanYadav51 सरकार याद रखे कोर्ट की आड़ लेकर जनभावना को जिस तरीके से नजरअंदाज किया जा रहा है, उसकी गंभीर कीमत आने वाली नस्लों को चुकानी पड़ेगी.

जीतू पटवारी  ने कहा कि मैं फिर दोहरा रहा हूं इंदौर ने @BJP4India को कई विधायक, सांसद और महापौर दिए, किंतु भाजपा बदले में कैसा जहर दे रही है, ये आने वाली पीढ़ियां बताएंगी.मैं मुख्यमंत्री, इंदौर के दो-दो मंत्री, कलेक्टर के साथ पूरे सरकारी तंत्र को चुनौती देते हुए फिर कह रहा हूं, मेरे साथ चलें, पानी के सैंपल की जांच कर लें, स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें Zila Panchayat President Election: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू 

Advertisement

Topics mentioned in this article