Bhopal Union Carbide Toxic Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के निष्पादन का ट्रायल आज से शुरू हो रहा है. इसके बाद अब फिर से इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मोहन सरकार को घेरते हुए एक बड़ा दावा किया है.
पटवारी का ये दावा-
जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा है कि रामजी कंपनी के आसपास के 10 किमी क्षेत्र में पानी की जांच करवा लें, यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा. जीतू के इस बयान के बाद हड़कंप मच गया है. पीथमपुर के लोग भी काफी चिंतित हैं.
दरअसल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. इसके बाद यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के निष्पादन के लिए ट्रायल शुरू किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा है कि -
पीथमपुर और इंदौरवासियों,
मैं फिर मुख्यमंत्री और @BJP4MP सरकार के पूरे तंत्र को चुनौती देता हूं.यदि यूनियन कार्बाइड के कचरे में जहर नहीं है, तो रामजी कंपनी के आसपास के 10 किमी क्षेत्र में पानी की जांच करवा लें, यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा.
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं फिर दोहरा रहा हूं इंदौर ने @BJP4India को कई विधायक, सांसद और महापौर दिए, किंतु भाजपा बदले में कैसा जहर दे रही है, ये आने वाली पीढ़ियां बताएंगी.मैं मुख्यमंत्री, इंदौर के दो-दो मंत्री, कलेक्टर के साथ पूरे सरकारी तंत्र को चुनौती देते हुए फिर कह रहा हूं, मेरे साथ चलें, पानी के सैंपल की जांच कर लें, स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.