MP Election: तस्करों ने पेड़ में छुपा रखी थी 'चुनावी शराब', आबकारी टीम ने की जब्त

एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल (Bhopal) में आबकारी टीम ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब उत्पादन और परिवहन पर अपनी कार्रवाई के तहत शहर के विभिन्न स्थानों से 634 लीटर अवैध शराब और 6055 किलोग्राम लहान बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

MP Election 2023: विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है. ऐसे में शराब तस्कर आबकारी और पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. इस बीच एक ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. तस्करों ने कुप्पों में अवैध शराब भरकर इन्हें जंगल में घने पेड़ों पर रस्सियों से लटका रखा था. आबकारी टीम ने गुरुवार को करीब सवा 7 लाख रुपए कीमत की 634 लीटर शराब और 6 हजार 55 किलोग्राम लहान जब्त किया. 

अवैध शराब जब्त

एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल (Bhopal) में आबकारी टीम ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब उत्पादन और परिवहन पर अपनी कार्रवाई के तहत शहर के विभिन्न स्थानों से 634 लीटर अवैध शराब और 6055 किलोग्राम लहान बरामद किया है.

Advertisement

चुनाव के मद्देनजर इकट्ठी की जा रही थी शराब

गुरुवार को सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा और आबकारी नियंत्रक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में शहर के मुगलिया कोट, सुखी सेवनिया, बालमपुर घाटी, प्रेमपुरा और अमोनी भदभदा क्षेत्र में छापेमारी की गई. पठार पर नाला किनारे झाड़ियों, जमीन में गड़े कुप्पों के अलावा एक पेड़ पर बड़ी मात्रा में कुप्पे टंगे मिले. बताया जा रहा है कि ये शराब चुनाव के मद्देनजर इकट्ठी की जा रही थी.

Advertisement

भोपाल एक्साइज कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने एएनआई को बताया, एक्साइज टीम ने इस मामले में एमपी एक्साइज एक्ट की संबंधित धारा के तहत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें तीन नामित और 16 ज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. टीम ने तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया जिनकी पहचान अब तक ज्योति बाई, राजू बाई और बानी के रूप में हुई है. भोपाल के आबकारी नियंत्रक के मुताबिक, महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
अधिकारी ने आगे बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शहर में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी बड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

ये भी पढ़ें- CG Election 2023: चुनाव से पहले दहशत फैलाने की कोशिश, नक्सलियों ने की दो वाहनों में आगजनी

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: निर्दलीय प्रत्याशी के बेटे की मौत, BJP नेता और पार्षद पति पर लगाया आरोप