Model Khushu Death: भोपाल में मॉडल खुश्बू अहरिवार की मौत को लेकर पोस्ट मार्टम में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी कासिम हुसैन की लिव-इन पार्टनर खुश्बू गर्भवती थी और फेलोपियन ट्यूब फटने से उसकी मौत हुई थी. हालांकि अभी फुल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है, जिसके बाद मौत से जुड़े कुछ और रहस्य उजागर होंगे.
ये भी पढ़ें-Lal Quila Bomb Blast: दिल्ली में रात भर चला सर्च ऑपरेशन, शक के आधार पर दिल्ली पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
गर्भवती थी मॉडल खुश्बू अहरिवार, मौत की असली वजह अभी साफ नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि गर्भवती मॉडल खुश्बू अहरियार की मौत फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासे के मुताबिक गर्भवती मॉडल को कुछ कॉम्प्लिकेशन हुआ था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि फुल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मॉडल की मौत असली वजह साफ होगी
लिव-इन पार्टनर और बॉयफ्रेंड कासिम हुसैन से पुलिस कर रही है पूछताछ
गौरतलब है भोपाल के प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट में लिव-इन पार्टनर औऱ बॉयफ्रेंड कासिम हुसैन के साथ रहने वाली मॉडल खुश्बू अहरिवार पिछले तीन महीने से रह रहीं ती. मौत से पहले प्रेमी कासिम के साथ मृतक आरोपी के घर उज्जैन जा रही थी. बताया जाता है रास्ते में खुश्बू की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था.
ये भी पढ़ें-मिशन 2028 में जुटी AIMIM, प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन बोले- एक नहीं, एक लाख धीरेंद्र शास्त्री भी पैदा हो जाए तो...
ये भी पढ़ें-Mother Killed By Son: बार-बार पढ़ने को कहती थी मां, इसलिए बेटे ने MAA को मार डाला...
इलाज के दौरान हुई मॉडल की मौत, हमीदिया अस्पताल में हुआ पोस्टमॉर्टम
बताया जाता है युवती को चिरायु अस्पताल बॉयफ्रेंड कासिम ले गया था, जहां इलाज के दौरान हुई मृतका खुशबू अहिरवार की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए लाश को हमीदिया अस्पताल में ले जाया गया, जहां मॉडल के शॉर्ट पोस्टमार्टम में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ. मॉडल खुश्बू की मौत की वजह फेलोपियन ट्यूब फटना बताया गया है.
लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन के बारे में सब जानती थी मॉडल खुश्बू?
मूल रूप से विदिशा की रहने वाली मृतका खुश्बू अहरिवार मॉडलिंग करती थी. कासिम और खुश्बू पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे. परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने लिव-इन पार्टनर औऱ बॉयफ्रेंड क़ासिम को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सामने आया है कि मृतका को कासिम के धर्म की जानकारी थी.
ये भी पढ़ें-जियोलॉजी प्रोफेसर ने सरेआम छात्रा को कॉलेज में किया KISS, हंगामे के बाद कैंपस में पिटा रंगीन मिजाज प्राध्यापक
आरोपी ने शादी से मना करने के बाद मृतका को मौत के घाट उतार दिया
परिजनों का आरोप है कि भोपाल में कैफे चलाने वाले कासिम के साथ तीन महीने से लिव-इन पार्टनर रह रही खुश्बू ने जब शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने मना कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजनों के आरोप के बाद बजरंग दल विरोध में सड़क पर उतर आए और आरोपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.