सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री शाह, कर्नल सोफिया के खिलाफ विवादित बयान को लेकर दर्ज हुई है FIR 

FIR Registerd Against Minister Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देना मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को बहुत भारी पड़ गया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. आज वे सुप्रीम कोर्ट का रूख कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Minister Vijay shah  controversial statement: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस चुके हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. इस एक्शन के बाद विजय शाह अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. यहां याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की मांग कर रहे हैं. 

विवादित बयान के बाद मचा बवाल 

कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान दिया था. उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन बताया था... इस बयान के वायरल होते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई. इस बयान के खिलाफ विपक्ष भी जमकर प्रदर्शन कर रहा है और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. 

Advertisement
हाईकोर्ट ने भी पूरे मामले को त्वरित संज्ञान में लिया और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इंदौर के महू क्षेत्र के मानपुर थाने में विजय शाह के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 152, 196 (1) (ख), 197(1) (ग) के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है.

आदेश के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे. आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. विजय शाह ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. शाह ने लिखा है कि "मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं. दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं. हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा

ये भी पढ़ें 26 या 27 मई.. कब रखा जाएगा वट सावित्री व्रत? यहां कन्फ्यूजन करें दूर 

Topics mentioned in this article