Madhya Pradesh Police: पिछले सात दिनों में मध्य प्रदेश में गायब हुए वृद्ध, महिला और बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने में एमपी पुलिस की डायल-112 टीम ने बड़ी सफलता पाई है. सीसीटीवी मॉनिटरिंग और त्वरित फील्ड कार्रवाई से बिछड़ों को घरों तक पहुंचाकर पुलिस ने संवेदनशीलता और जनसेवा प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण पेश किया.
ये भी पढ़ें-कौन है वो भाजपा नेता, जिसे 5 करोड़ के ड्रग तस्करी केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 महीने से था फरार
उज्जैन में अलग-अलग थाना में भटके हुए बच्चों को घरों तक पहुंचाया
गौरतलब है पुलिसकर्मियों ने न केवल बच्चों को भीड़ से सुरक्षित निकाला, बल्कि तुरंत पहचान सत्यापन कर परिजनों से मिलाया. उज्जैन जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों ने भटके हुए बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया. थाना चिमनगंज, माधवनगर और नानाखेड़ा क्षेत्र पुलिस में भटके मासूमों को खोजकर उनके परिजनों से मिलाने में सफलता पाई.
रास्ता भटकी 50 वर्षीय महिला को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलवाया
रिपोर्ट के मुताबिक डायल-112 पुलिस के मुताबि उज्जैन पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाहियों में 3 बालक-बालिकाओं को खोजकर उनके परिजनों को सौंपा. वहीं, रतलाम जिले के थाना रावटी में मेले के दौरान भीड़ में गुम हुए 8 वर्षीय बालक को खोज निकाला और थाना नामली क्षेत्र में रास्ता भटकी 50 वर्षीय महिला को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलवाया.
ये भी पढ़ें-आधार कार्ड अपडेट से हो रहा काला कारनामा, भूमि अधिग्रहण से किसान को मिला लाखों का मुआवजा ठगों ने उड़ाया
ये भी पढ़ें-Escaped Prisoners Returns: 24 घंटे में जेल लौटे फरार हुए तीनों कैदी, परिजन खुद लेकर पहुंचे जिला जेल!
7 वर्षीय बालिका को तत्परता दिखाते हुए उसके परिजनों से मिलाया
इसी तरह डायल-112 पुलिस टीम ने शाजापुर जिले के थाना शुजालपुर मंडी क्षेत्र में घर से भटकी एक 7 वर्षीय बालिका को तत्परता दिखाते हुए उसके परिजनों से मिलाया और खरगोन जिले के थाना भीकनगांव में रास्ता भटकी एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला को सुरक्षित उसके घर तक छोड़ने में मदद पहुंचाई.
नागरिकों की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने दिखाई प्रतिबद्धता
मध्य प्रदेश पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया, तकनीक के प्रभावी उपयोग और मानवीय संवेदनशीलता के साथ नागरिकों विशेषकर बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई, जो यह दर्शाता है कि मानवीयता को सर्वोपरि रखने वाली मध्य प्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए कितना प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, झूठे Govt. Jobs एड से करता था ठगी, पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसा?