Launching of Samadhan Yojana: सीएम डॉ. मोहन यादव आज राजधानी में समाधान योजना का शुभारंभ किया. बिजली बिल के बकायादारों के लिए समर्पित समाधान योजना को सीएम ने एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय में शुभारंभ किया. समाधान योजना के तहत सरकार बकाया बिल के भुगतान पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दे रही है.
ये भी पढ़ें-एमपी में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर किराना शॉप में लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा दुकानदार!
बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज में 60 से 100 फीसदी तक मिलेगी माफी
गौरतलब है समाधान योजना के पहले चरण में बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर 60 से 100 फीसदी तक सरचार्ज की माफी मिल सकती है. यह सुविधा कुछ सीमित समय तक ही उपलब्ध होगा. यानी बिजली उपभोक्ता आज 3 नवंबर से 31 दिसंबर तक सरचार्ज में माफी का लाभ उठा सकेंगे.
1 जनवरी से 28 फरवरी तक 50 से 90 फीसदी तक मिलेगी सरचार्ज में माफी
समाधान योजना के दूसरे चरण में बिजली उपभोक्ताओ को बकाया बिजली बिलों पर 50 से 90 फीसदी तक माफी मिलेगी. बिजली उपभोक्ता आगामी 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज में माफी का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि एकमुश्त भुगतान पर उपभोक्ताओं को अधिकतम छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें-जियोलॉजी प्रोफेसर ने सरेआम छात्रा को कॉलेज में किया KISS, हंगामे के बाद कैंपस में पिटा रंगीन मिजाज प्राध्यापक
एकमुश्त बिजली बकाया भुगतान पर उपभोक्ताओं को मिलेगी अधिकतम छूट
गौरतलब है ऐसे बिजली बकाया बिलों के एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओ को अधिकतम छूट का प्रावधान किया गया है. यानी अगर बिजली उपभोक्ताा अपने बकाया बिजली के बिलों का भुगतान एक बार में करते हैं, तो उन्हें सरचार्ज में अधिकतम माफी मिल सकती है. हालांकि उपभोक्ता बकाया बिजली बिलों का भुगतान 6 किश्तों में कर सकेंगे.