Bhopal: शूटिंग अकादमी में नाबालिग ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, पांव से दबाया गन का ट्रिगर

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में रघुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग ने शूटिंग अकादमी (Shooting Academy) में सोफे पर बैठने के बाद बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मार ली. उसने गन का ट्रिगर पांव से दबाया. हालांकि सुसाइड का कारण फिलहाल अज्ञात है. 

खून से लथपथ था नाबालिग

यह मामला भोपाल के रातीबड़ इलाके का है. चौकीदार ने गोली चलने की आवाज सुनी तो जाकर चेक किया. उसने नाबालिग को बेसुध हालत में खून से लथपथ देखा. जिसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

मृतक के पिता हैं अशोक नगर के खेल अधिकारी

मृतक यथार्थ रघुवंशी (17 वर्ष) अशोक नगर का रहने वाला था. उसके पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी हैं. यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था और यहीं प्रैक्टिस करता था. उसने शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में खुद को गोली मारी.

पुलिस कर रही जांच

यथार्थ रघुवंशी ने आत्महत्या क्यों की, फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही खेल मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग अकादमी पहुंचे. मृतक के परिजन भी देर रात भोपाल पहुंच गए.

Advertisement

ये भी पढ़े: Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, फिर 7 नक्सलियों को जवानों ने किया ढेर

Topics mentioned in this article