Bhopal: मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 23 अफसर हुए यहां से वहां, देखिए पूरी लिस्ट

officers transferred: IPS पवन कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.  IPS सचिन कुमार अतुलकर को DIG छिंदवाड़ा रेंज के साथ DIG नर्मदापुरम रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Major Reshuffle: सरकार बदलने के बाद मध्य प्रदेश में अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. गृह विभाग ने 23 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर किया है. इसमें IPS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

मध्यप्रदेश में 12  आईपीएस और 11 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादले हुए हैं. एडिशनल एसपी, सीएसपी, एसडीओपी रैंक के अधिकारियों के एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया है. नर्मदा पुरम रेंज के DIG जगत सिंह राजपूत को PHQ में पदस्थ किया गया है. IPS पवन कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. IPS सचिन कुमार अतुलकर को DIG छिंदवाड़ा रेंज के साथ DIG नर्मदापुरम रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

Advertisement

अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट

इन अफसरों के हुए तबादले

IPS जगत सिंह राजपूत को उप पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल, अंकित सोनी को एसडीओपी मनावर जिला धार, मयूर खंडेलवाल को सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज नगरीय पुलिस भोपाल, सोनाक्षी सक्सेना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर, शियाज के एम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, आनंद कलादगी को एसडीओपी बैरसिया भोपाल, कृष्ण लाल चंदानी को सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इंदौर, आयुष गुप्ता को नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर कोतवाली ग्वालियर , वीडिता डागर को एसडीओपी नागोद जिला सतना, आदर्श कान्त को एसडीओपी बामौर मुरैना, नरेंद्र रावत को एसडीओपी मुलताई बैतूल और अभिषेक रंजन को नीमच का एसडीओपी बनाया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Bhopal: राजधानी के लोगों की सेहत से बड़ा खिलवाड़, छापे में 6 क्विंटल मिलावटी पनीर और मावा हुआ जब्त

Advertisement

इनके भी हुए तबादले 

इसी तरह ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, कमल मौर्य को उप सेनानी ५वी वाहिनी विसबल मुरैना, मनकामना प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, इडला मौर्य को उप पुलिस अधीक्षक रतलाम, पंकज दीक्षित को उप पुलिस अधीक्षक पुमनि जोन कार्यालय देहात भोपाल, धीरज बब्बर को उप पुलिस अधीक्षक अजाक देवास, सुरेश पाल सिंह को उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा बैतूल, वीरेंद्र कुमार मिश्रा को उप पुलिस अधीक्षक भोपाल, दीपाली चन्दौरिया को सहायक सेनानी, कृष्ण कुमार अवस्थी को 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा का कार्यवाहक सहायक सेनानी बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh News: सागर में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दम्पति सहित 5 लोगों की मौत, ऐसे हुए ये दर्दनाक हादसे

Topics mentioned in this article