विज्ञापन

Bhopal Magic Cafe Attacks: मैजिक कैफे में बदमाशों के बवाल पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, दो आईपीएस और तीन एसीपी मौके पर पहुंचे

Magic Cafe Attacks News: भोपाल के मिसरोद में मैजिक स्पॉट कैफे में मंगलवार रात हुए हमले को लेकर पुलिस अब रंजिश के एंगल पर काम कर रही है. इस मामले में डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने कई अहम बातें साझा की. डीसीपी विवेक सिंह के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह साफ दिख रहा है कि सभी हमलावर सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकल गए.

Bhopal Magic Cafe Attacks: मैजिक कैफे में बदमाशों के बवाल पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, दो आईपीएस और तीन एसीपी मौके पर पहुंचे

Bhopal Magic Cafe Attacks News: भोपाल के मैजिक कैफे में बदमाशों के बवाल पर प्रशासन गंभीर कार्रवाई में जुट गया है. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह भोपाल के कई बड़े पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इनमें दो आईपीएस और तीन एसीपी शामिल हैं.

भोपाल के मिसरोद में मैजिक स्पॉट कैफे में मंगलवार रात हुए हमले को लेकर पुलिस अब रंजिश के एंगल पर काम कर रही है. इस मामले में डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने कई अहम बातें साझा की. डीसीपी विवेक सिंह के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह साफ दिख रहा है कि सभी हमलावर सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकल गए.

आपसी रंजिश और दूसरे एंगल पर जांच कर रही पुलिस

इससे पुलिस को रंजिश की आशंका लग रही है. उन्होंने कहा हमारी शुरुआती आकलन में रंजिश जैसी स्थिति लग रही है. हालांकि, कैफे संचालक सक्षम गिरि रंजिश की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने एफआईआर में 2-3 नाम संदेही के तौर पर लिखाए हैं. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

शुरुआती जांच में ये कहानी आई सामने

मौके पर मौजूद भोपाल के DCP जोन 2 विवेक सिंह ने आशंका जाहिर की है कि मामले में छात्रों के दो गुटों की लड़ाई की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था. इस दौरान योगी नाम के युवक को अभिषेक राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था.

ये भी पढ़ें- साहब! मेरी बेटी का ब्रेन वॉश कर दिया, उसे बचा लो... छतरपुर में SP दफ्तर पहुंची मां ने लगाई गुहार

इस मामले में कटारा हिल्स थाने में FIR  दर्ज हुई थी. जिस कैफे में तोड़फोड़ की गई, अभिषेक उसके संचालक का दोस्त है.  लिहाजा, बदला लेने के लिए योगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैफे पर हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. दरअसल, मैजिक कैफे के तीन पार्टनर बताए जा रहे हैं, जिनमें से अभिषेक नामक पार्टनर का विवाद हुआ था. 

ये भी पढ़ें- व्यापारी को कार से कुचलने का प्रयास! CCTV में कैद हुई वारदात, आरोपी मौके से फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close