Bhopal ISIS Connection: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. करौंद इलाके का रहने वाला 20 वर्षीय युवक, जो चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की तैयारी कर रहा था, आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे मध्य प्रदेश एटीएस की मदद से दीपावली से एक दिन पहले दबोच लिया.सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक का ताल्लुक एक मध्यमवर्गीय परिवार से है. पिता एकाउंटेंट हैं और मां गृहिणी. पढ़ाई में तेज़ यह युवक ऑनलाइन रेडिकलाइज़ेशन का शिकार हो गया और सोशल मीडिया के ज़रिए आईएसआईएस से जुड़े कई ग्रुप्स से जुड़ गया.
16 महीने पहले यूपी ATS ने भी पकड़ा था
यह वही युवक है जिसे 16 महीने पहले यूपी एटीएस ने भी हिरासत में लिया था. उस वक्त उसने ज्ञानवापी मस्जिद केस से जुड़े जज को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी. यह धमकी उस समय दी गई थी जब अदालत ने वाराणसी की विवादित मस्जिद परिसर का एएसआई सर्वे कराने का आदेश दिया था.
पुलिस ने कहा कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया. वे लोग दिवाली के आसपास ब्लास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे. साउथ दिल्ली पुलिस ने पहले रेकी की और संतुष्ट होने के बाद ही गिरफ्तारी की.
एक महीने में ये दूसरी गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी आईएसआईएस हैंडलर्स के संपर्क में आकर धीरे-धीरे चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित होता गया. सुरक्षा एजेंसियां अब उसके डिजिटल नेटवर्क की जांच कर रही हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क में और कौन-कौन थे? चौंकाने वाली बात यह है कि एक महीने के भीतर मध्य प्रदेश से आईएसआईएस मॉड्यूल में ये दूसरी गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले राजगढ़ ज़िले के ब्यावरा कस्बे से 26 वर्षीय कमरान कुरैशी को स्पेशल सेल ने पकड़ा था.कमरान एक वकील के टाइपिस्ट और पैथोलॉजी लैब में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता था.दोनों गिरफ्तारियाँ साफ़ संकेत दे रही हैं कि मध्य प्रदेश की शांत सरज़मीं पर पढ़ाई और करियर के सपनों के बीच अब कट्टरपंथ की परछाई गहराने लगी है.
ये भी पढ़ें: भोपाल और दिल्ली से दो आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पकड़ा, ISIS से मिले दोनों आतंकियों के लिंक