विज्ञापन

MP के कॉलेज में अब साल में दो बार होंगे एडमिशन! कमेटी ने उच्चस्तर पर भेजा प्रस्ताव  

MP News: मध्य प्रदेश के कॉलेज में सेमेस्टर प्रणाली शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है. 

MP के कॉलेज में अब साल में दो बार होंगे एडमिशन! कमेटी ने उच्चस्तर पर भेजा प्रस्ताव  

College Admission: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. यहां के कॉलेज में साल में एक बार नहीं बल्कि दो बार एडमिशन करने का प्रस्ताव रखा गया है. कमेटी ने इसे शासन स्तर पर रखा है. इसे स्वीकार कर लिया जाता है तो यहां के कॉलेजों में सेमेस्टर व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

दो बार मिलेगा मौका 

प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग बड़े बदलाव की तैयारी में है. कॉलेज के छात्रों को एक बार नहीं बल्कि दो बार एडमिशन का मौका मिलेगा. जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में छात्र प्रवेश ले सकेंगे. उच्च शिक्षा विभाग में 7 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. कमेटी ने शासन को रिपोर्ट सौंपी है. 

ये भी पढ़ें School Holidays: छुट्टियों का ऐलान... 46 दिनों तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां, देखें सही डेट

अगले साल से शुरू हो सकती है प्रक्रिया 

कमेटी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली चालू की जाए. इससे छात्रों को अतिरिक्त मौका मिलेगा. इस प्रस्ताव को कमेटी ने उच्च स्तर पर सौंप दिया है.अब इस पर अंतिम फैसला राज्यपाल की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति और समन्वय समिति करेगी.बताया जा रहा है कि सेमेस्टर प्रणाली अगले साल जनवरी-फरवरी से शुरू हो सकती है. 

ये भी पढ़ें "मेरी 6 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा है, वो तो कन्या भोज के लिए गई थी..." मां बोली आरोपी को फांसी की सजा दो

ये भी पढ़ें कई जिलों के बदले जा सकते हैं कलेक्टर-SP, जानें कब तक जारी हो सकता है आदेश 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close