MP के 9 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, अब तक 394 लोगों की मौत

Heavy Rain In MP: मध्य प्रदेश में आज भी कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं किस जिले में कितनी बारिश का अलर्ट है... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Heavy Rain In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. आज गुरुवार को भी प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में आज फिर जमकर बारिश होगी. 

प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के लगभग सभी जिले अति बारिश से बेहाल हैं. अब भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. प्रदेश के कई इलाकों में आज भी जोरदार बारिश होगी. कई जिलों में इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. 

यहां है अति भारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के सिहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में आज फिर से जमकर बारिश होगी. ऐसे में स्थानीय प्रशासन भा अलर्ट मोड पर है. 

प्रदेश के भोपाल, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, घार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी, बालाघाट, पांढुर्ना में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. 

Advertisement

कई जिलों में भारी बारिश से बिगड़े हालात

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. बाढ़ बारिश से अब तक 394 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त और 1814 पशुहानि दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, DPO समेत 10 के खिलाफ FIR दर्ज, रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजने पर हुई कार्रवाई

Advertisement

ये भी पढ़ें Termination: NHM के 25 अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त, विभाग ने इसलिए लिया कड़ा एक्शन

Topics mentioned in this article