Har Ghar Tiranga Yatra: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े तालाब की लहरों के बीच देशभक्ति का अद्भुत रंग दिखाई देगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सारंग शामिल होंगे.
तिरंगा जल यात्रा का आयोजन
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्यप्रदेश खेल विभाग एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है. भोपाल में बड़े तालाब की लहरों के बीच देशभक्ति का अद्भुत रंग दिखाई देगा. तिरंगा यात्रा में 50 से अधिक बोट बड़े तालाब की लहरों पर तिरंगे के साथ देशभक्ति का अद्वितीय संदेश देंगी. बड़े तालाब में देशभक्ति से ओत-प्रोत विशाल जल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
100 से अधिक वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ के माध्यम से देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करेंगे.
खेल विभाग ने की अपील
मध्यप्रदेश खेल विभाग ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनकर देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करें. इस अपील ेके बाद लोग भी आयोजन स्थलों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. सुबह से ही देशभक्ति का माहौल बन गया है. थोड़ी ही देर में यहां कार्यक्रम शुरू होगा.
ये भी पढ़ें डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए सलेक्ट हुए जर्नलिस्ट लोकेश और नेहा, पहली बार बस्तर से चयन
ये भी पढ़ें रायपुर पुलिस ने जारी किया रूट एंड पार्किंग प्लान, 15 अगस्त के दिन इसे ही फॉलो करना होगा