Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम पर बेरोजगार युवाओं से आवेदन शुल्क के नाम पर करोड़ों रूपये लूटने के आरोप लगाए हैं. मांग की है कि लूट खसोट पर सरकार लगाम लगाए, अन्यथा कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक आरपार की लड़ाई लड़ेगी।
पूर्व सीएम ने ये लिखा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पोस्ट कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने युवाओं को रोज़गार देने की बजाय उन्हें ठगने का एक नायाब तरकीब निकाली है। सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कर बेरोज़गारों से आवेदन शुल्क के नाम पर करोड़ों रूपये लूट लिए और रोज़गार किसी को नहीं दिया।
कमलनाथ ने कहा कि अचरज और हैरानी की बात है कि इन चार परीक्षाओं को पास करने वाले युवाओं में से केवल एक बार के ही युवाओं का टीचर सिलेक्शन टेस्ट हुआ, जिसमें 8000 युवाओं का चयन किया गया, लेकिन इस ठग सरकार ने उन 8000 युवाओं को भी नियुक्ति नहीं दी.
मैं सरकार से मांग करता हूं कि युवाओं को ठगना और उनके भविष्य के साथ छल करना बंद करे, पारदर्शिता के साथ रोज़गार के अवसर मुहैया कराए और परीक्षा शुल्क के नाम लूट खसोट पर लगाम लगाएं. कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के युवाओं को छलने वालों से सड़क से लेकर संसद तक आरपार की लड़ाई लड़ेगी.
ये भी पढ़ें MP: जबलपुर में डॉक्टर पर फायरिंग कर भागे युवक, भाई को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी